नई दिल्लीः सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर सांसद मनोज तिवारी की आप कार्यकर्ताओं से झड़प पोस्टर वॉर में ज़रिए सड़क पर आ गयी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पोस्टर लगाकर लिखा है कि 'केजरीवाल दिल्ली में शहीद पुलिस वालों को 1 करोड़ सम्मान राशि देता है, बीजेपी वाले सत्ता के नशे में पुलिस वालों को थप्पड़ मारते हैं'. लक्ष्मीनगर इलाके में ये पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का वो फ़ोटो इस्तेमाल किया है जिसमें वो पुलिस से उलझते हुए नज़र आ रहे हैं.


क्या था मामला
4 नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर आप विधायक अमानतुल्ला ने मनोज तिवारी को धक्का दे दिया था. हंगामा बढ़ने और हिंसा की आंशका को देख पुलिस ने सांसद को रोकने की कोशिश की है. इस वजह से उनकी पुलिस के साथ भी गर्मागर्मी हो गई थी.

हालांकि इस मामले के बाद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके अलावा एक एफआईआर मनोज तिवारी के खिलाफ भी दर्ज कराई गई थी.