लुधियाना: आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन अधिकारी गगनदीप सिंह विर्क पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में गिल विधानसभा क्षेत्र के ‘स्ट्रांग रूम’ में प्रवेश करने का आरोप लगाते हुये उन्हें निलंबित करने की आज मांग की. हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आरोप का खंडन किया है.
दावा किया गया है कि स्ट्रांग रूम में निगरानी कर रहे आप कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद निर्वाचन अधिकारी 15 मिनट तक अंदर मौजूद रहे थे. गौरतलब है कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखे जाते हैं.
आप के वरिष्ठ नेता एचएस फुलका और गिल सीट से पार्टी के उम्मीदवार जिवान सिंह संगोवाल ने जल्द से जल्द विर्क के निलंबन और उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. फुलका ने आरोप लगाया कि विर्क ने जिस स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया था वहा ईवीएम भी रखे हुये थे.