UP Election 2022: बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच AAP का बड़ा फैसला, यूपी की चुनावी रैलियां स्थगित, ये है पार्टी का नया प्लान
UP Assembly Election 2022: 8 जनवरी को बनारस में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी' जनसभा अब वर्चुल होगी. वहीं बनारस में 8 जनवरी, साहिबाबाद-गाजियाबाद 9 जनवरी की जनसभा को स्थगित कर दिया गया है.
Uttar Pradesh Assembly Election News: बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों ने भी अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव किया है. अब कोरोना के मद्देनजर UP में आम आदमी पार्टी ने रैली और सभाएं स्थगित करने का फैसला लिया है.
8 जनवरी को बनारस में होने वाली 'केजरीवाल गारंटी' जनसभा अब वर्चुल होगी. आप सांसद संजय सिंह ऑनलाइन इस रैली को संबोधित करेंगे. वहीं बनारस में 8, साहिबाबाद गाजियाबाद 9, और 10 जनवरी को जेवर नोएडा की जनसभा को भी स्थगित कर दिया गया है.
यूपी में वर्चुअल रैली पर मंथन कर रही है बीजेपी
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) वर्चुअल रैली पर मंथन कर रही है. पार्टी के अंदर इसके लिए जरूरी तैयारी पर चर्चा हो रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि बड़ी रैलियों पर रोक लगाई जाए. कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से वर्चुअल रैली पर जोर देने की मांग की है
यूपी में कोरोना नियंत्रण को लेकर कुछ नए नियम लागू किए गए हैं.
यूपी में ये हैं नई गाइडलाइन
- राज्य सरकार ने 10वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 से 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तक के लिए बंद कर दिया है.
- किसी भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1000 से अधिक होने पर नाइट कर्फ्यू की अवधि को दो घंटे बढ़ाया जाएगा. यह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.
- सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थल 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे.
- शादी समारोह में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होगी.
- खुले स्थान पर समारोह में ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों की अनुमति होगी.
- नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगा. अभी पूरे प्रदेश में यह रात 11 से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू है.
- स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम बंद रहेंगे
- सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों, स्मारक, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां में बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.