Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत के 'भीख में आज़ादी' वाले बयान पर AAP का निशाना, FIR दर्ज करने की मांग की
Kangana Ranaut Controversy: देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर कंगना रनौत बूरी फंसती जा रही हैं. भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर AAP ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है.
Kangana Ranaut Controversy: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरूवार को मुंबई पुलिस को एक शिकायत देकर आग्रह किया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ उनकी उस ‘राजद्रोही’ टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया जाए जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा है कि भारत को आज़ादी 2014 में मिली थी जबकि 1947 में जो मिला था वो ‘भीख’ थी.
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने अभिनेत्री की टिप्पणी को ‘राजद्रोही और भड़काऊ’ बताया है. मेनन ने एक ट्वीट में कहा कि आप कंगना रनौत के अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करती है- जिसमें दावा किया गया है कि 1947 की भारत की स्वतंत्रता "भीख" थी, न कि वास्तविक स्वतंत्रता.
एक अन्य ट्वीट में मेनन ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को एक शिकायत देकर आग्रह किया है कि रनौत के खिलाफ उनकी ‘राजद्रोही और भड़काऊ’ टिप्पणी के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 504, और 505 के तहत कार्रवाई की जाए.
इससे पहले दिन में, बीजेपी के लोकसभा सदस्य वरुण गांधी ने भी रनौत की टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि यह एक राष्ट्र विरोधी कृत्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
वरूण गांधी ने अभिनेत्री का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान रनौत को यह कहते सुना जा सकता है, ' वह आजादी नहीं, बल्कि भीख थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.' हाल में पद्म श्री सम्मान पाने वाली रनौत का इशारा 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने की तरफ था. अभिनेत्री पूर्व में भी अपने दक्षिणपंथी बयानों को लेकर विवादों में रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Nawab Malik On ED Raid: पुणे में ED की छापेमारी पर नवाब मलिक का जवाब- वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर नहीं पड़े छापे
Kashganj News: मृतक अल्ताफ की मां ने की जांच की मांग, बोली- पुलिस ने की है उसके बेटे की हत्या