नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सी-40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डेनमार्क जाने की इजाजत नहीं मिली है. विदेश मंत्रालय की ओर से केजरीवाल के इस दौरे को अनुमति नहीं दी गई है. इसे लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार कह रही है कि बता रही है कि यह मेयर स्तर का कॉन्फ्रेंस हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पर मोदी सरकार को घेरा है. आप सांसद संजय सिंह ने इसे दिल्ली के लोगों का अपमान बताया.


अरविंद केजरीवाल को इजाजत ना मिलने पर आज केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि 'ये मेयर लेवल का कॉन्फ्रेंस है और बंगाल के मंत्री इसमें भाग लेने जा रहे हैं.' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9 से 12 अक्टूबर के तक डेनमार्क के कोपेनहेगेन में सी-40 जलवायु सम्मेलन हिस्सा लेने जाना था.


दौरे की इजाजत रद्द होने की जानकारी विदेश मंत्रालय ने केजरीवाल को दे दी है. विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जानकारी देते हुए कहा कि आपने डेनमार्क में होने वाले C-40 कार्यक्रम के लिए पॉलिटिकल क्लियरेंस मांगा था. आपका पॉलिटिकल क्लियरेंस खारिज कर दिया गया है.


आप का हमला, संजय सिंह बोले- ये दिल्ली के लोगों का अपमान
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''कोपेनहेगन में जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को अनुमति नहीं देना दिल्ली के लोगों का अपमान है. इससे पहले दिल्ली की पूर्व सीएम स्व. श्रीमती शीला दीक्षित जी ने भी इसी शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. पहले केंद्र ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की यात्रा रद्द की थी. आप-सरकार के अच्छे काम से क्यों डर गई बीजेपी.''