AAP ka Campaign:  दिल्ली में आदमी पार्टी (AAP) कूड़ा विरोधी अभियान चलाएगी. ये अभियान 14 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के अंदर हर व्यक्ति अपने घर की सफाई करने के बाद सोचता कि घर से बाहर जाने पर गलियां और सड़कें साफ होगी, लेकिन देश की राजधानी में रहते हुए यह कभी महसूस नहीं होता. दिल्ली में 15 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार ने पूरी दिल्ली का कूड़ा-कूड़ा कर दिया है.  


बदबू से होता स्वागत
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में  पूर्व, उत्तर और दक्षिण से प्रवेश करने पर कूड़े के पहाड़ और बदबू आपका स्वागत करती है. यह तीन स्वागत द्वार बीजेपी का चमत्कार है.  पहले लोग पार्षद के घर चले जाते थे लेकिन अब वह कह देता है कि मैं पार्षद नहीं हूं. गृह मंत्रालय ने एकीकरण तो कर दिया लेकिन ऑफिस नहीं खोला. 


परिसीमन अतार्किक- गोपाल राय
आप के नेता गोपाल राय ने कहा कि परिसीमन के नोटिफिकेशन को लेकर लोग फीडबैक दे रहे कि यह अतार्किक है.  एक विधानसभा के किसी वार्ड में 45 हजार लोग तो दूसरे वार्ड में 75 हजार आबादी है. हर वार्ड को विकास के लिए फंड वो ही मिलेगा जो 75 हजार जनसंख्या वाले को मिल रहा है. चुनाव आयोग ने 3 अक्टूबर तक सुझाव मांगे है. उम्मीद है कि सुझाव के बाद चुनाव आयोग इसे ठीक करेगा.


दिल्ली में इतना कूड़ा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल पर 90 लाख टन कूड़ा है. वहीं, करीब 4 हजार टन कूड़ा हर रोज आता जिसमें से सिर्फ ढाई हजार टन कूड़ा ही निस्तारित होता है. गाजीपुर लैंडफिल साइट और ओखला का भी यही हाल है. कूड़ा ना डाला जाए तब भी वर्तमान प्रक्रिया के हिसाब से लगभग 27 साल इन कूड़े के पहाड़ों को हटाने में लगेंगे.






यह है अभियान
आम आदमी पार्टी के 'बीजेपी का चमत्कार देखो, कूड़े का पहाड़ देखो अभियान' में 14 सितंबर को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आप नेत्री आतिशी जाएंगी. इसके अगले दिन यानी 15 सितंबर को सौरभ भारद्वाज ओखला लैंडफिल साइट और 16 सितंबर को दुर्गेश पाठक भलस्वा लैंडफिल साइट जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने इसमें दिल्ली के लोगों से जुड़ने की भी अपील की.


यह भी पढ़ें-


Delhi Air Pollution: गोपाल राय ने सार्थक योजना के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी, विंटर एक्शन प्लान पर मांगा सहयोग


Gujarat Politics: 'प्लॉट मालिकों को धमका कर केजरीवाल का कार्यक्रम रद्द करा रही बीजेपी', आप नेता गोपाल इटालिया का आरोप