दिल्ली-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में सियासी धमाका करने का AAP का प्लान! किसको कहा डूबता सूरज
Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुंबई की सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इंडिया एलायंस को बड़ा झटका दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है. इस बात की घोषणा आप की महाराष्ट्र इकाई ने की है.
इसी बीच आम आदमी पार्टी ने राज ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमारी पार्टी से पहले आई थी और वो अभी तक कुछ भी नहीं कर पाएं हैं.
राज ठाकरे पर कसा तंज
मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, 'आप पार्टी उनकी पार्टी के बाद आई है लेकिन वो कुछ नही कर पाए हैं. हमारी 2 राज्य में सरकार है, देशभर में कार्यकर्ता हैं. राज ठाकरे और उनकी पार्टी डूबता सूरज है.
कार्यकर्ता पूरी तरह से हैं तैयार
आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा,' महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में हमारे सहयोगी और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. फिलहाल हम मुंबई की 36 सीट पर लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में एक जनांदोलन से उभरी पार्टी आज दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है. गोवा और गुजरात में हमारे विधायक हैं और संसद में हमारे कई सांसद हैं. महज 10 साल में आम आदमी पार्टी ने विकास का दिल्ली मॉडल पेश किया है- जहां सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पानी और बिजली मुफ्त में दी जाती है.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'वर्तमान भाजपा-शिंदे सेना के नेतृत्व वाली ‘खोके सरकार’ में जन कल्याण के लिए कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है और इसके बजाय वह थोक भ्रष्टाचार में व्यस्त है क्योंकि उन्हें यकीन है कि वे सत्ता में वापस नहीं आने वाले हैं. एकनाथ शिंदे सरकार राज्य के खजाने की संगठित लूट के अलावा और कुछ नहीं है. भाजपा-शिंदे सेना ने न केवल संविधान के साथ धोखाधड़ी की है, बल्कि सभी मोर्चों पर इसकी विफलता महाराष्ट्र के लोगों के साथ धोखाधड़ी है.
उन्होंने आगे कहा, 'बेरोजगारी और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. कृषि संकट और उसके कारण किसान आत्महत्याएं लगातार जारी हैं. कभी भारत का सबसे औद्योगिक राज्य रहा महाराष्ट्र अब जीडीपी के मामले में अग्रणी नहीं रहा. करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल निजी सहकारी समितियों के लिए बैंक गारंटी के रूप में किया जा रहा है.'
मराठा आरक्षण को लेकर कही ये बात
मराठा आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा, 'सामाजिक रूप से वंचित समूह और समाज के हाशिए पर पड़े वर्ग हिंसा और भेदभाव के शिकार हो रहे हैं. सरकार मराठा आरक्षण के बारे में गंभीर नहीं है और जरांगे पाटिल के जन आंदोलन के बाद समाज को बांटने की कोशिश कर रही है. संगठित अपराध बेकाबू हो रहा है और असामाजिक तत्व बेखौफ होकर और राजनीतिक संरक्षण में काम कर रहे हैं.'
'मुंबई का बुनियादी ढांचा चरमराया'
आम आदमी पार्टी के मुंबई कार्याध्यक्ष रुबेन मस्कारेन्हास ने कहा, 'मुंबई में बीएमसी सहित महाराष्ट्र के 27 नगर निगमों में से किसी में भी कोई जनप्रतिनिधि नहीं है. मुंबई का बुनियादी ढांचा चरमरा रहा है. आवास एक अनसुलझा मुद्दा बना हुआ है. बिल्डर और ठेकेदार माफिया ने शहर पर कब्ज़ा कर लिया है. भाजपा महाराष्ट्र और मुंबई विरोधी पार्टी है. भाजपा मुंबई की भारत के सबसे बड़े और सबसे महानगरीय शहर के रूप में श्रेष्ठता को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो देश की वित्तीय राजधानी भी है. मुंबई भारत के आर्थिक विकास का इंजन है. मुंबई के लिए बनाई गई परियोजनाओं को गुजरात में स्थानांतरित करके भाजपा द्वारा मुंबई को खत्म करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने सुनिश्चित किया है कि महाराष्ट्र का हित गुजरात के हित के अधीन हो.
'हम महाराष्ट्र में जीतेंगे'
प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, 'महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है- जो सुशासन के प्रतीक हैं. यह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और महात्मा फुले की भूमि है, जो महिलाओं और दलितों के लिए सामाजिक न्याय के चैंपियन थे. यह संतों, सामाजिक सुधार आंदोलनों और समृद्ध संस्कृति और प्रगतिशील परंपराओं की भूमि है. महाराष्ट्र और इसके नागरिक इससे बेहतर के हकदार हैं. आम आदमी पार्टी न केवल विकल्प है बल्कि समाधान भी है. आम आदमी पार्टी सामाजिक परिवर्तन के लिए सबसे कुशल वाहन के रूप में उभरी है. हम महाराष्ट्र को वर्तमान गंदगी से उबारेंगे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

