AAP Protest Against BJP: पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर बीजेपी द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड विंग ने विरोध प्रदर्शन किया. अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसका असर दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड मूल के पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की थी जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने भारत रत्न को रेवड़ी का पैकेट समझ रखा है. इसी टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने उत्तराखंड का अपमान किया है.
विरोध प्रदर्शन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने उत्तराखंड और सुंदरलाल बहुगुणा का अपमान किया है, उससे पूरा देश शर्मिंदा है. उन्होंने सिर्फ उत्तराखंड के लोगों का ही अपमान नहीं किया है, देशभर का अपमान किया है. सुंदरलाल बहुगुणा ने उत्तराखंड के जल-जंगल को बचाने की लड़ाई लड़ी थी, उन्हें लोग उत्तराखंड के गांधी के रूप में जानते हैं. उनके लिए ऐसा कहना शर्मनाक है. हम माफी मांगने की मांग करते हैं, माफी नहीं मांगी, तो यह लड़ाई बहुत आगे तक जाएगी.
विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर का घेराव करने के लिए आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को बीच में ही रोक दिया. उत्तराखंड के मुद्दे पर ही बीजेपी ने भी आज आम आदमी पार्टी दफ्तर का घेराव करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने उत्तराखंड के लोगों के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है. दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन के ज़रिए दोनों ही पार्टियां उत्तराखंड चुनाव पर निशाना साध रही हैं.
मानसून सत्र से एक दिन पहले पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक, कहा- स्वस्थ और सार्थक चर्चा होनी चाहिए