Aapka Vidhayak Apke Dwar: MCD को कूड़ा और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए दिल्ली में 1 से 30 सितंबर तक 'आपका विधायक, आपके द्वार' महाअभियान चलाएगी AAP
Aapka Vidhayak Apke Dwar: गोपाल राय ने कहा कि नगर निगम में बीजेपी को दिल्ली की जनता ने बार बार मौका दिया. उसके बदले में लोगों को बीजेपी के पार्षदों ने दो चीजें तोहफे में दीं, कूड़ा और भ्रष्टाचार.
Aapka Vidhayak Apke Dwar: दिल्ली में अगले साल नगर निगम चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां ज़ोर आजमाईश में जुट गई हैं. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्ज़ा है और आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में कोई मौका नहीं चूकना चाहती. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक महाअभियान चलाने का एलान किया है. 'आपका विधायक, आपके द्वार' नाम से ये अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत ढाई हजार बैठकें की जाएंगी. पूरे अभियान का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के विधायक करेंगे. इस अभियान के लिए 25 से 30 अगस्त तक दिल्ली के सभी 272 वार्डों में वार्ड वाइज तैयारी बैठक आयोजित होंगी.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता ने बार बार मौका दिया. उसके बदले में दिल्ली के लोगों को बीजेपी के पार्षदों ने दो चीजें तोहफे में दीं, कूड़ा और भ्रष्टाचार. बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में दिल्ली में कूड़े का पहाड़ खड़ा हुआ है. उत्तरी एमसीडी, दक्षिणी एमसीडी, पूर्वी एमसीडी के किसी भी इलाके में चले जाइए, किसी भी मोहल्ले में घुसने पर सबसे पहले कूड़ा देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया लेकिन उस मिशन को भी भारतीय जनता पार्टी के मेयर और पार्षद पूरा नहीं कर पाए. दिल्ली को स्वच्छ करने की कोई योजना नहीं दिखती है और ना ही नियत दिखती है. बीजेपी को शायद ऐसा घमंड है कि हम कुछ करें या ना करें, चुनाव जीत ही जाएंगे.
नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गोपाल राय ने कहा कि भ्रष्टाचार ने एमसीडी के पूरे सिस्टम को ऊपर से नीचे तक खोखला कर दिया है. उसका परिणाम यह है कि आज एमसीडी की संपत्तियों को बेचकर भी बीजेपी के लिए एमसीडी को चलाना संभव नहीं रह गया है. ऐसे में औने-पौने दाम पर एमसीडी की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर एमसीडी को कूड़ा और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक दिल्ली में महाअभियान शुरू करेगी. इस 1 महीने लंबे अभियान में ढाई हजार बैठकें की जाएंगी और अभियान का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के विधायक करेंगे. 'आपका विधायक, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग मोहल्लों में जाएंगे, जनता से बात करेंगे और समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही दिल्ली को कूड़ा और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए, इसको लेकर चर्चा करेंगे. जहां AAP के विधायक नहीं हैं, वहां पर संगठन के पदाधिकारी बैठकों का नेतृत्व करेंगे.
गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान के लिए 25 से 30 अगस्त तक दिल्ली के सभी 272 वार्डों में वार्ड वाइज तैयारी बैठक आयोजित होंगी. इन तैयारी बैठक में आम आदमी पार्टी के मंडल और बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. इन बैठकों में मोहल्ला स्तर पर 'आपका विधायक, आपके द्वार' कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी. अभियान की रोजाना निगरानी के लिए संगठन के लोकसभा स्तर पर सात प्रभारी बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा जिला स्तर पर निगरानी के लिए 14 जिला प्रभारी होंगे और 70 विधानसभा स्तर प्रभारी होंगे. 30 सितंबर को समापन के बाद पूरे अभियान की समीक्षा की जाएगी उस समीक्षा के बाद फिर अगले अभियान की रूपरेखा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है जिस तरह से एमसीडी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी पहली बार दिल्ली के अंदर जीरो पर आई, उसी तरह की हार आगामी एमसीडी चुनावों में होगी. इस बार दिल्ली नगर निगम में जनता बड़ा बदलाव करेगी.
अफगानिस्तान में यूक्रेन का एक विमान हाइजैक, रेस्क्यू करने आए विमान को ईरान ले जाने का दावा