(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM उद्धव ठाकरे का एलान, 'आरे कॉलोनी को लेकर जिन लोगों पर केस हुए हैं, वो वापस होंगे'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रालय बंटवारे को लेकर कहा कि एक दो दिनों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने आज लिए गए फैसलों के बारे में बताया. ठाकरे ने कहा कि आरे कॉलोनी को लेकर जिन लोगों पर केस हुए हैं, वो वापस होंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के समय प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''आरे मेट्रो कार शेड के खिलाफ आंदोलन के दौरान कई पर्यावरणविदों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया था. मैंने इसे वापस लेने का आदेश दिया है. हमने पहले ही कार शेड प्रोजेक्ट को रोक दिया है.''
बता दें कि 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन ही उद्धव ठाकरे ने मेट्रो कार शेड के निर्माण पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा था कि अगले आदेश तक तक पेड़ का एक पत्ता भी नहीं काटा जाएगा.
अक्टूबर में महाराष्ट्र की बीजेपी की तत्कालीन सरकार को उस वक्त पर्यावरण कार्यकर्ताओं की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब कार शेड के लिये आरे कॉलोनी में दो हजार से ज्यादा पेड़ काट दिये गए. यह कॉलोनी संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बगल में है.
सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने पिछले महीने आरे कॉलोनी इलाके में पौधरोपण और पेड़ों को काटे जाने की तस्वीरों के साथ एक स्थिति रिपोर्ट तलब की थी. बंबई हाईकोर्ट ने चार अक्टूबर के अपने आदेश में आरे कॉलोनी को वन घोषित करने से इनकार करते हुए हरित क्षेत्र में मेट्रो कार शेड बनाने के लिये 2600 से ज्यादा पेड़ों को काटने के नगर निगम के फैसले को रद्द करने से इनकार कर दिया था.
अदालत से हरी झंडी मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर रातों रात पेड़ काट दिये गए थे, जिसे लेकर पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने काफी आक्रोश व्यक्त किया था.
CM उद्धव ठाकरे ने कहा- हम हिंदुत्व की विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे