मुंबईः आरे में पेड़ काटने के खिलाफ आंदोलन करने वाले गिरफ्तार 29 लोगों को मिली जमानत
मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ काटे जाने के विरोध में आज भी प्रदर्शन हो रहे हैं. रविवार होने की वजह से आज प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिक है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है.
मुंबई: आरे जंगल में पेड़ों को काटने को लेकर जन आंदोलन छिड़ा हुआ है. शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए 29 लोगों को आज डिंडोशी सेशन कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया. कोर्ट ने ₹7000 प्रति व्यक्ति मुचलके पर इन लोगों को बेल दी है. गिरफ्तार हुए लोगों की तरफ से जिरह करने वाले वकील माधव सूर्यवंशी ने कोर्ट को बताया की लोगों विद्यार्थी हैं आम लोग हैं मजदूर हैं आदिवासी हैं इसके आधार पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया.
कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात से पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया जिसके बाद शनिवार को आरे इलाके में जन आंदोलन छेड़ा गया. इलाके में धारा 144 लगाकर प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया और सैकड़ों लोगों को हिरासत में भी लिया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय में चुनावी दौर में आरे को लेकर राजनीति भी जारी है. कल तक कांग्रेस शिवसेना और आम आदमी के नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ था और आज बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर भी पहुंच गए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
दरअसल, मेट्रो सेट बनाने के लिए मुंबई के आरे के जंगलों में 25 सौ पेड़ों को काटना तय हुआ है. इन पेड़ों को बचाने के लिए कई महीनों से लोगों ने आंदोलन छेड़ रखा था. इस आंदोलन को पर्यावरण कार्यकर्ता और कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपना समर्थन दिया है.
भारी प्रदर्शनों के बीच आज भी मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई जारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
फावड़ा लेकर ज़मीन खोदती करीना कपूर खान का वीडियो हुआ वायरल, आखिर मामला क्या है?