चार साल बाद आरुषि के मम्मी-पापा राजेश और नुपूर तलवार जेल से रिहा
आरुषि के मां-बाप के लिए भी अपने घर लौटना इतना आसान नहीं होगा. जिस घर में तलवार दंपति रहते थे वो अब किराए पर है. लिहाजा राजेश तलवार अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों तक सास-ससुर के घर ही रहेंगे.
नई दिल्ली: नोएडा के सबसे चर्चित केस आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी होने के बाद आज राजेश तलवार और नूपुर तलवार गाजियाबाद की डासना जेल से रिहा हो गए है. तलवार दंपति की चार साल बाद जेल से रिहाई हुई है. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में तलवार दंपति को बरी कर दिया था.
मां को देखते ही गले लग गईं नूपुर तलवार
जेल से रिहा होने के बाद राजेश तलवार और नूपुर तलवार नोएडा के वायु विहार में आरुषि के नाना-नानी के घर पहुंचे. उस दौरान आरुषि की नानी हाथ में थाली लिए घर के बाहर खड़ी थीं. अपनी मां को देखते ही नूपुर तलवार ने नम आंखों से उन्हें अपने गले लगा लिया. आपको बता दें कि तलवार दंपती अब आरुषि के नाना-नानी के घर ही रहेंगे.
#WATCH: Rajesh & Nupur Talwar arrived at their residence in Noida's Jal Vayu Vihar after being released from Ghaziabad's Dasna Jail. pic.twitter.com/JO3Q68oGw7
— ANI (@ANI) October 16, 2017
तलवार दंपती ने मीडिया से नहीं की कोई बातचीत
जेल से बाहर आने के बाद तलवार दंपती बिना मीडिया से बातचीत किए सीधे कार में बैठ गए. इस दौरान राजेश तलवार और नूपुर तलवार के वकील ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, अब मेरा दायित्व खत्म हो गया है. मैंने तलवार दंपती से इंसाफ दिलाने का वादा किया था.'' जब वकील से पूछा गया कि अब इस केस में आगे क्या होगा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
इस बार मनाएंगे दिवााली- आरुषि के नाना
आरुषि के नाना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था, ''पिछले नौ साल से ना हमने दिवाली नहीं मनायी है. इस बार दिवाली मनाएंगे लेकिन बिल्कुल सामान्य तरीके से. आरुषि को न्याय नहीं मिला लेकिन इस बाता का संतोष है कि पहले जिस तरह सिर्फ अटकलों पर केस चल रहा था अबकि बार ऐसा नहीं हुआ.''