एक्सप्लोरर
Advertisement
चार साल बाद जेल से रिहा होकर घर पहुंचे आरुषि के मम्मी-पापा राजेश और नुपूर तलवार
पुलिस ने तलवार दंपति को नोएडा के जलवायु विहार स्थित नूपुर के माता-पिता के घर पहुंचाया. यह वही इलाका है जहां उनका आवास था.
नोएडा: इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में बरी किए जाने के बाद राजेश और नूपुर तलवार आज डासना जेल से बाहर आ गए. तलवार दंपति शाम पांच बजे जेल से बाहर आए. वे तकरीबन पिछले चार सालों से सलाखों के पीछे थे.
पुलिस ने तलवार दंपति को नोएडा के जलवायु विहार स्थित नूपुर के माता-पिता के घर पहुंचाया. यह वही इलाका है जहां उनका आवास था, जिसमें 2008 में उनकी बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी.
तलवार दंपति के वकील तनवीर अहमद मीर ने उनकी रिहाई के बाद कहा, ‘‘हमारे मुवक्किलों को फंसाने के लिये एक साजिश रची गई थी.’’ तलवार दंपति की रिहाई दीपावली से दो दिन पहले हुई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 अक्तूबर को अपने फैसले में कहा था कि न तो परिस्थितियां और न ही साक्ष्य उन्हें दोषी ठहराने के लिये पर्याप्त थे. आरुषि तलवार अपने माता-पिता के घर के अपने कमरे में 16 मई 2008 को मृत पाई गई थी. हेमराज का शव अगले दिन तलवार दंपति के घर की छत से बरामद किया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement