नोएडा: इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में बरी किए जाने के बाद राजेश और नूपुर तलवार आज डासना जेल से बाहर आ गए. तलवार दंपति शाम पांच बजे जेल से बाहर आए. वे तकरीबन पिछले चार सालों से सलाखों के पीछे थे.


पुलिस ने तलवार दंपति को नोएडा के जलवायु विहार स्थित नूपुर के माता-पिता के घर पहुंचाया. यह वही इलाका है जहां उनका आवास था, जिसमें 2008 में उनकी बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी.

तलवार दंपति के वकील तनवीर अहमद मीर ने उनकी रिहाई के बाद कहा, ‘‘हमारे मुवक्किलों को फंसाने के लिये एक साजिश रची गई थी.’’ तलवार दंपति की रिहाई दीपावली से दो दिन पहले हुई है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 अक्तूबर को अपने फैसले में कहा था कि न तो परिस्थितियां और न ही साक्ष्य उन्हें दोषी ठहराने के लिये पर्याप्त थे. आरुषि तलवार अपने माता-पिता के घर के अपने कमरे में 16 मई 2008 को मृत पाई गई थी. हेमराज का शव अगले दिन तलवार दंपति के घर की छत से बरामद किया गया था.