नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौजूद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ दिल्ली यूनिवर्सिटी में कल प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में मुंबई की तरह ही कथित रूप से 'कश्मीर आजाद' के पोस्टर लहराते प्रदर्शनकारी नजर आए. जेएनयू स्टूडेंट्स के समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्से में लोग पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने लिया संज्ञान
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर पर संज्ञान लिया है, जिसमें बड़े अक्षरों में 'कश्मीर आजाद' लिखा देखा जा सकता है. हालांकि उसमें और क्या लिखा गया है यह स्पष्ट नहीं है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सोशल मीडिया पर पोस्ट की इस तस्वीर की सत्यता की जांच करेगी. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.
मुंबई में भी दिखा था फ्री कश्मीर का पोस्टर
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी बड़ी संख्या में सोमवार को शाम प्रदर्शनकारी जमा हुए थे, जिसमें एक महिला 'फ्री कश्मीर' प्लेकार्ड के साथ नजर आई थीं. मुंबई पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो महिला सामने आई और कहा कि उनका मतलब आजाद कश्मीर की बात करना नहीं था, बल्कि वह पिछले पांच महीने से कश्मीर में जिस तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, उससे आजादी की बात कर रही थीं.
यह भी पढ़ें-
JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग
निर्भया कांड : तिहाड़ ने यूपी जेल मुख्यालय को दोबारा चिट्ठी भेजी, पहली पसंद 'पवन जल्लाद'
केजरीवाल ने मनोज तिवारी को दी चुनौती, कहा- BJP शासित राज्यों में दें फ्री बिजली-पानी
BJP ने उठाया सवाल, कहा- दीपिका निर्भया की मां से मिलने क्यों नहीं गईं