Chandrashekhar Azad Attack News: आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार (29 जून) को सहारनपुर में एसबीडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. आजाद को बुधवार (28 जून) को सहारनपुर के देवबंद में गोली मार दी गई थी जो उनको छूकर गुजर गई. इसके बाद घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.


दरअसल, हथियारबंद लोगों ने चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला कर दिया था और एक गोली उनके पेट में पीछे की तरफ जा लगी थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने कहा, "यह आज का हमला नहीं है, वंचितों पर तो सदियों से हमला होता आया है लेकिन आज कानून का राज है. जब मेरे जैसे व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा है तो कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है? पिछले 24 घंटे में क्या कार्रवाई हुई?"


चंद्रशेखर आजाद का सीएम योगी पर निशाना


चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए आगे कहा, "अपराधी अब भी खुले आम घुम रहे हैं, यह बिना सत्ता सरंक्षण के नहीं हो सकता. सरकार की घोर लापरवाही है. मुख्यमंत्री का इस घटना पर बिल्कुल न बोलना स्पष्ट करता है कि वे अपराधियों को सरंक्षण दे रहे हैं."



समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया, "आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी तभी हरियाणा नंबर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलाई, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई. इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गए."


ये भी पढ़ें: Amit Shah Speech: 'नरेंद्र मोदी पीएम चाहिए या राहुल गांधी...', विपक्षी दलों की बैठक पर अमित शाह का वार, नीतीश कुमार को लेकर भी बोले