नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर देश के राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनों के दौरान ऐसी खबरें भी सामने आईं, जिनमें लोगों की ओर से आजादी जैसे नारे लगाए गए. आजादी के नारों को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि प्रदर्शनों में ‘आजादी’ के नारों की कोई जगह नहीं है.
सिंघवी ने क्या ट्वीट किया है?
अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘भारत माता से आजादी, कश्मीर से आजादी एक तरह के विच्छेदी नारे हैं, जिनकी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. इस तरह के नारे देश पर सवाल खड़े करते हैं और सीएए के खिलाफ चल रहे मजबूत आंदोलन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं’.
‘आजादी’ नारों को लेकर योगी की चेतावनी
वहीं, इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यान ने प्रदर्शनों में आजादी के नारे लगाने को लेकर चेतावनी दी. सीएम योगी ने कहा कि प्रदर्शनों में जो भी आजादी के नारे लगाएगा, उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा. योगी ने कहा, “लोगों को भारत की जमीन से भारत के खिलाफ साजिश करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.”
क्या है मामला?
दरअसल पिछलो दिनों जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) के छात्रों से मारपीट के खिलाफ आंदोलन के दौरान मुंबई में एक लड़की ने ‘फ्री कश्मीर’ का बोर्ड दिखाया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. हालांकि बाद में लड़की ने सफाई दी कि उसने कश्मीर में जारी पाबंदियों को लेकर ‘फ्री कश्मीर’ का बोर्ड दिखाया था. इतना ही नहीं इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेट स्टीफन कॉलेज में जेएनयू हिंसा को लेकर मार्च निकाला गया. इस मार्च में भी किसी ने "कश्मीर आज़ाद" का पोस्टर भी दिखाया था.
यह भी पढें-
CAA: योगी की चेतावनी- प्रदर्शन में 'आजादी' का नारा लगाने वालों पर दर्ज करेंगे 'देशद्रोह' का केस