नई दिल्ली: कल पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था. इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और वायुसेना के पायलट अभिनंदन का प्लेन पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया, जहां पाकिस्तान ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


अभिनंदन ने जोर से लगाए ‘जय माता दी’ के नारे 


पाकिस्तान की मिसाइल से हिट होने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन पैराशूट के जरिए अपने प्लेन से बाहर निकले. लेकिन दुर्भाग्य से वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के भिंबर जिले के एक गांव में गिरे, उतरते ही उन्होंने पूछा ये कौन सी जगह है? तभी पाकिस्तान के एक नागरिक ने झूठ बोला और कहा ये हिंदुस्तान है. लेकिन उनके पहनावे से विंग कमांडर को शक हो गया और अभिनंदन ने जोर से ‘जय माता दी’ के नारे लगाए.


अभिनंदन ने  सिर्फ अपना नाम और बैच नंबर ही पाकिस्तान को बताया


जय़ माता दी का जब जवाबी जयकारा नहीं मिला तो उन्होंने पिस्तौल तान दी. क्योंकि उन्हें समझ आ गया था कि ये पाकिस्तान है. पाकिस्तान की सीमा में दुश्मन से घिरा इकलौता पायलट अगर उन पर बंदूक तान दे तो उसकी हिम्मत हिमालय की चट्टान जैसी रही होगी. पाकिस्तानी पूछते रह गए लेकिन वीर अड़ा रहा और चाहकर भी पाकिस्तानी सेना हिंदुस्तान का का राज उनसे उगलवा नहीं सकी. उन्होंने सिर्फ अपना नाम और बैच नंबर ही दुश्मन के सामने जाहिर किया.


वो सलामत घर लौटे- अभिनंदन के पिता


विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी वायुसेना में रह चुके हैं. उन्होंने कहा है, ‘’आपकी चिंता और दुआओं के लिए धन्यवाद.  भगवान के आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. वो सलामत है. घायल नहीं है. अच्छा है. आपने देखा कि कैसे उसने एक जांबाज सैनिक की तरह बात की.  हमें उसपर गर्व है. उसकी वापसी के लिए आपका आशीर्वाद उसके साथ है.  प्रार्थना करता हूं कि उसके साथ किसी तरह का टॉर्चर ना हो और वो सलामत घर लौटे.’’


बता दें कि आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में एलान किया, ''हम शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे.'' इमरान खान के इस बयान के बाद वहां मौजूद सांसदों ने तालियां भी बजाई. बताया जा रहा है कि अभिनंदन को कल वाघा बार्डर के रास्ते भारत लाया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


भारतीय सेना ने दिखाए पाकिस्तान के F-16 विमान के इस्तेमाल के सबूत, कहा- पाक ने सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी: महज एक दिन के भीतर भारत ने पाक से कैसे जीती कूटनीतिक लड़ाई?


अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया- पायलट अभिनंदन की रिहाई की खबर पर पीएम मोदी


आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबरः तीसरी तिमाही में जीडीपी घटकर 6.6% रही, पांच तिमाहियों में सबसे कम


वीडियो देखें-