नई दिल्ली: आतंकियों को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का खुलासा हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान की कस्टडी से भारत लौटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी आर्मी ने 24 घंटे तक नहीं सोने दिया था. पाकिस्तान ने अभिनंदन को 60 घंटे कस्टडी में रखने के बाद एक मार्च को भारत को वापस लौटाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन को 24 घंटे तक सोने की अनुमति नहीं दी गई थी. कुल मिलाकर उन्होंने अपनी हिरासत में लगभग 60 घंटे बिताए थे. 28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की संसद में अभिनंदन को भारत वापस भेजने का एलान किया था. हालांकि अगले दिन पाकिस्तान ने देर रात अभिनंदन को वाघा बार्डर के रास्ते भारत को सौंपा था.
अभिनंदन की पसलियों में कुछ चोटें लगी हैं- रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिकल जांच में यह भी पाया गया है कि पैराशूट पर उतरने के कारण अभिनंदन की पीठ में समस्या हो सकती है. उनकी पसलियों में कुछ चोटें लगी हैं, जो स्थानीय लोगों की तरफ से गई बदसलूकी के कारण हो सकती हैं.
पाकिस्तान ने अभिनंदन को दी थी मानसिक यातनाएं
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने डर की वजह से अभिनंदन को शारीरिक यातना तो नहीं दी लेकिन मानसिक यातना दी. विंग कमांडर अभिनंदन ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनसे जबरन पाकिस्तानी आर्मी के पक्ष में बयान दिलवाए गए. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से वीडियो रिकॉर्ड कराए जाने के चलते कमांडर अभिनंदन की रिहाई में तीन घंटे की देरी हुई. अभिनंदन को एकदम अलग और एकांत में रखा गया. न ही उन्हें उनके रिहा करने की जानकारी दी गई थी.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने कहा- आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालूंगा, देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारूंगा
पुलवामा हमले के बाद वायुसेना को मिल चुके थे एयर स्ट्राइक करने के संकेत- सूत्र
एयर फोर्स ने मार गिराया पाकिस्तान का मानव रहित विमान, भारतीय सीमा में घुसा था
लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत का पूरा भरोसा, कहा- ‘चिंता न करें 2019 के बाद भी रहूंगा’
वीडियो देखें-