Abhinav Arora News: कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें मंच पर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य डांटते हुए नजर आए. इसके बाद अभिनव अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य के डांटने वाले वीडियो को पुराना बताया है. इस बीच एबीपी न्यूज ने अभिनव अरोड़ा से बात करते हुए, उनसे तीन सवाल पूछे जिसका वह ठीक से जवाब नहीं दे पाए.
अभिनव अरोड़ा से पूछे गए ये सवाल
अभिनव अरोड़ा जो खुद को कृष्ण भक्त बताते हैं, जब उसने पूछा गया कि भगवान कृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने दिया था? इसके जवाब में अभिनव अरोड़ा ने शिव महापुराण का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "ऐसा शिव महापुराण में लिखा है कि विष्णु को दे दिया सुदर्शन लक्ष्मी-सी सुंदर नारी." अभिनव ने कहा कि भगवान कृष्ण को सुदर्शन चक्र शिव ने दिया. मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण को सुदर्शन परशुराम दिया था. इस तरह से पहले अभिनव पहले सवाल नहीं दे पाए.
सवाल के जवाब में करने लगे इधर-उधर की बातें
अभिनव के दूसरा सवाल पूछा गया कि कृष्ण का मतलब क्या होता है? इस सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा कि कष्ट हरने वाला है, जबकि इसका असली मतलब है काला, श्याम. उन्होंने दूसरे सवाल का भी गलत जवाब बताया. तीसरा सवाल- कृष्ण किस भाषा का शब्द है. इस सवाल के जवाब में वह इधर-उधर की बातें करने लगे. चौथा सवाल- भगवान कृष्ण का पूरा नाम क्या है? इस पर अभिनव ने कहा, "भगवान कृष्ण का नाम कृष्ण है, जबकि सही जवाब है- श्रीकृष्ण वासुदेव." 10 साल के अभिनव ने एक सवाल का सही जवाब दिया कि कृष्ण के पिता का नाम वासुदेव था.
सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा की काफ फैन फॉलोविंग है. यूट्यूब पर उनके 1.47 लाख फॉलोवर्स हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख और फेसबुक पर 2.29 लाख फॉलो करते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अभिनव को भारत का सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता बता चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi Threat Case: लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी तो छूट आए सांसद पप्पू यादव के आंसू? जानें, क्या है सच