(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LPG Price Cut: I.N.D.I.A गठबंधन की बनी सरकार तो 500 रुपये सस्ता होगा गैस सिलेंडर, TMC नेता अभिषेक बनर्जी का दावा
Bye Election: टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गठबंधन की सरकार के सत्ता में आने पर गैस सिलेंडर की कीमतों को कम करने की घोषणा की है.
Dhupguri Bye Election 2023: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में शनिवार (2 सितंबर) को एक सार्वजनिक रैली में लोगों को आश्वासन दिया कि अगर 'इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये सस्ता कर दिया जाएगा.
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी में अधीर रंजन चौधरी या मोहम्मद सलीम पर हमला नहीं किया. रैली में अभिषेक बनर्जी के निशाने पर सिर्फ बीजेपी रही. इससे पहले शुक्रवार (1 सितंबर) को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सीपीएम के सलीम दोनों ने टीएमसी पर तीखा हमला बोला था.
धूपगुड़ी में होना है उपचुनाव
बता दें कि धूपगुड़ी में 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन ने धुपगुड़ी उपचुनाव में एक साझा उम्मीदवार खड़ा किया है. गठबंधन ने सीपीएम सदस्य को मैदान में उतारा है, जिसे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. वहीं, उपचुनाव के लिए टीएमसी और बीजेपी ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं.
राहुल गांधी से मिले थे अभिषेक बनर्जी
इससे पहले गुरुवार को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच मुलाकात हुई थी. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा था कि हम बीजेपी के खिलाफ देश के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच ऐसी बैठकों का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा था कि इस तरह बैठकें नियमित रूप से होनी चाहिए. हम भगवा खेमे को हराने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.
उनके सुर में सुर मिलाते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण बात होनी चाहिए. सेन ने आगे कहा कि राज्य कांग्रेस की रुचि बीजेपी से मुकाबला करने के बजाय हमारे खिलाफ लड़ने में अधिक रही है, लेकिन हमें नहीं लगता कि केंद्रीय कांग्रेस यूनिट इससे सहमत है.
यह भी पढ़ें- क्या I.N.D.I.A को करना चाहिए PM उम्मीदवार का ऐलान, मोदी के खिलाफ कौन सा फेस? सर्वे में बड़े खुलासे