नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी कथित कोयला घोटाला से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. पूछताछ में ईडी ने उनसे विनय मिश्रा से संबंधों को लेकर सवाल पूछे. ईडी ने जानना चाहा कि विनय मिश्रा अभी कहां है. 2019 में अभिषेक बनर्जी ने हलफनामे में जायदादा को लेकर जो जानकारी दी है उसको लेकर भी सवाल पूछे गए. थाइलैंड में मौजूद बैंक खातों को लेकर भी जानकारी मांगी गई. अभिषेक बनर्जी ने कई सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम.


सूत्रों से जानकारी मिली है कि कोलकाता के थाना बांकुड़ा के एसएचओ अशोक मिश्रा को लेकर भी अभिषेक बनर्जी से सवाल पूछे गए. अनूप माझी उर्फ लाला के अकाउंटेंट नीरज सिंह के यहां से बरामद हुए दस्तावेजों को लेकर पूछताछ हुई. देश और विदेश में मौजूद संपत्तियों को लेकर भी पूछताछ हुई.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (33) मध्य दिल्ली के जाम नगर हाउस स्थित ईडी के ऑफिस सुबह 11 बजे से थोड़ा पहले पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं जांच का सामना करने को तैयार हूं और मैं एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा.' अधिकारियों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बनर्जी का बयान दर्ज किया.


अभिषेक बनर्जी लोकसभा में डायमंड हार्बर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव हैं. ईडी ने सीबीआई की नवंबर 2020 की एक प्राथमिकी पर गौर करने के बाद पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया था. सीबीआई की प्राथमिकी में आसनसोल और उसके आसपास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले का आरोप लगाया गया है.


ये भी पढ़ें-
Taliban Govt: काबुल में सरकार गठन के लिए बड़ा समारोह करने की तैयारी कर रहा है तालिबान, 6 देशों को भेजा न्योता


तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पंजशीर पर कब्जे का एलान,  जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा- किसी तरह भेदभाव नहीं होगा