कांथी: शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिषेक बनर्जी पहली बार कांथी पहुंचे. पूर्वी मिदनापुर के कांथी को शुभेंदु अधिकारी के परिवार का गढ़ माना जाता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सीधे शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला.


अभिषेक बनर्जी ने एक रैली में कहा, "अब मुझे छोड़कर मेरी पत्नी को टारगेट किया जा रहा है. क्या कह रहे हैं...कह रहे हैं कि मेरी पत्नी का यहां वहां अकाउंट है. भाई, मेरी पत्नी का कोलकाता छोड़कर कहीं कोई एकाउंट नहीं है. मैंने तो सारी डिटेल सामने रख दी...क्या कह रहे है...मेरी पत्नी दो साल पहले सोना समेत कोलकाता एयरपोर्ट में पकड़ी गई थीं. तुम्हारी सीआईएसएफ और सीबीआई क्या नींद में थीं. एयरपोर्ट में तो 500 सीसीटीवी कैमरे हैं, अगर सोना समेत पकड़ी गई थीं तो सीसीटीवी फुटेज सामने क्यों नहीं ला रहे हो. मैंने तो अगले ही दिन प्रेस कांफ्रेंस किया था और यही बात कहा था."


बता दें कि अभिषेक बनर्जी को घेरने के दौरान विपक्षी दल उनकी पत्नी का सोने के साथ कोलकाता एयरपोर्ट में पकड़े जाने का आरोप लगाते हैं. इसी का जवाब देते हुए उन्होंने कांथी में ये बात कही.


किसान आंदोलन: धरनास्थल पर बिजली काटने का आरोप, मंत्री ने पूछा- प्रदर्शनकारियों ने कनेक्शन कब लिया?