अभिषेक बनर्जी का शुभेंदु अधिकारी परिवार पर तंज, बिना लक्षण वाले कोविड-19 मरीज से की तुलना
तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर अधिकारी परिवार पर निशाना साधा है.अभिषेक बनर्जी ने हाल में टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को कोविड-19 के रोगियों की तरह बताया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. वहीं विधानसभा के चुनाव से पहले कई नेता तृणमूल कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने हाल में टीएमसी से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर निशाना साधा है.
शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होने से पहले अभिषेक बनर्जी ने उनको तृणमूल के अंदर बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज कहा था. अब अभिषेक ने एक कदम आगे जाकर कहा, " हमलोगों को पता चला है की उनके परिवार में कुछ और बिना लक्षण वाले मरीज हैं. अब हमें कोई कदम लेने में आसानी होगी." अभिषेक के इस बयान पर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब अभिषेक शुभेंदु के भाई सांसद दिव्येन्दु अधिकारी पर निशाना साध रहे हैं.
आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेन्दू अधिकारी भी टीएमसी से बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. लेकिन अभिषेक की इस तरह के हमला बोलने के बाद अब चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि क्या अभिषेक बनर्जी शुभेंदु अधिकारी के पिता और वरिष्ठ टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी पर भी निशाना साध रहे हैं. या फिर टीएमसी अब ये मानकर चल रही है कि पूरा अधिकारी परिवार ही बीजेपी में शामिल होने वाला है.
दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर के ज़्यादातर वोटर या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के हैं. 2019 में इस इलाके में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी से 13 फीसदी कम वोट मिले थे. लेकिन गुरुवार को यहां अभिषेक बनर्जी की रैली में भीड़ देखने लायक थी और इसी रैली से अधिकारी परिवार की तरफ अभिषेक ने निशाना साधा है.
अभिफेक ने कहा, ''सारे बेईमान, डकैत अब बीजेपी में शामिल हुए हैं. आप बिना लक्षण वाले बेईमान हैं. पार्टी से फायदा लेकर अब पार्टी से ही बेईमानी कर रहे है. कोरोना में जैसे बिना लक्षण वाले मरीज हैं वैसे हमारी पार्टी में भी हैं अपने घर में जो कमल नहीं खिला सकते है वो बंगाल में कैसे कमल खिलाएंगे?"