नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के कामों की तारीफ की है और कहा कि उन्हें हर वक्त खलनायक की तरह पेश करने से कुछ नहीं होगा. जयराम रमेश के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. अब कांग्रेस के दो अन्य नेता शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने जयराम रमेश का समर्थन किया है. इन दोनों नेताओं का कहना है कि आलोचना व्यक्ति की नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों और गलतियों की होनी चाहिए. वरिष्ठ वकील सिंघवी ने रमेश का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद ही करता है. वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जयराम रमेश ने दल से ऊपर उठकर पीएम मोदी की तारीफ की है.


अभिषेक मनु सिंघवी का बयान 


अभिषेक मनु सिंघवी ने रमेश के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है. सिर्फ इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके एक तरह से विपक्ष उनकी मदद करता है.'' उन्होंने कहा, "काम हमेशा अच्छा, बुरा या मामूली होता है. काम का मूल्यांकन व्यक्ति के आधार पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर होना चाहिए. जैसे उज्ज्वला योजना कुछ अच्छे कामों में से एक है."


शशि थरूर ने ये कहा


कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी जयराम रमेश के विचारों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, मैं छह साल से यह दलील देते आ रहा हूं कि मोदी जब भी कुछ अच्छा कहते हैं या सही चीज करते हैं तो उनकी तारीफ करनी चाहिए. ऐसा करने के बाद जब हम उनकी गलतियों की आलोचना करेंगे तो हमारी बात की विश्वसनीयता बढ़ेगी. मैं विपक्ष के उन लोगों का स्वागत करता हूं जो मेरे विचार से मिलती-जुलती बात कर रहे हैं.’’


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, ‘‘बिल्कुल सही है सर. राष्ट्र निर्माण निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसे सभी सरकारों ने आगे बढ़ाया है. आशा करती हूं कि पीएम मोदी और उनकी टीम को भी इसका अहसास है. पंडित नेहरू को गलत ढंग से पेश करने की बजाय उन्हें उनके और कांग्रेस के असीम योगदान को स्वीकार करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाना चाहिए. नीतियों पर आलोचना होनी चाहिए, व्यक्तियों की आलोचना नहीं होना चाहिए.’’


पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे (मीडिया) ये आग्रह करना चाहता हूं कि उनके बयान के ऊपर अगर आपको कोई प्रतिक्रिया चाहिए तो वो प्रतिक्रिया उनसे ले लीजिए. जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है, कांग्रेस पार्टी का ये मानना है कि इस देश में एक बहुत विकृत और एक बहुत जटिल आर्थिक संकट है और इस आर्थिक संकट से करोड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं.’’


जयराम रमेश का बयान 


दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करके और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है. रमेश ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि यह वक्त है, जब हम मोदी के काम और 2014 से 2019 के बीच उन्होंने जो किया उसके महत्व को समझे, जिसके कारण वह सत्ता में लौटे हैं. इसी की वजह से 30 प्रतिशत मतदाताओं ने उनकी सत्ता में वापसी करवाई है.


यह भी पढ़ें-


पांच प्वॉइंट्स में जानें वित्त मंत्री सीतारमन के बड़े एलान, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्टर डोज़?


बढ़ सकती है पी चिदंबरम की मुश्किल, पूर्व वित्त सचिव डी सुब्बाराव बोले- INX मीडिया में नियमों के उल्लंधन की जानकारी FIPB को नहीं दी गई