नई दिल्ली: जायरा वसीस द्वारा 'धर्म से दूर' होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर इन दिनों बहस जारी है. अब इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर उनके फैसले पर निशाना साधा है. जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले के बहाने सिंघवी ने न सिर्फ अभिनेत्री के निर्णय की आलोचना की है, बल्की मुसलमानों के तथाकथित रुढ़िवादी सोच पर भी हमला किया है.
सिंघवी ने ट्वीट किया, "हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिंदुस्तान का मुसलमान ?". हालांकि उनके इस ट्वीट के जवाब में कई यूजर्स ने उनसे पूछा कि क्या वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
दरअसल, अभिषेक मनु सिंघवी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी की घोषित नीति के खिलाफ ट्वीट किए हैं. ऐसे में कई लोग ट्विटर पर उनसे सख्त सवाल कर रहे हैं.
सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर जायरा वसीम के इस तर्क को उदारतापूर्वक अपना लिया जाता है तो भारत के गौरव जो आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, एआर रहमान, जावेज अख्तर जैसे और कई अन्य लोग हैं उनका क्या.
इसके अलावा सिंघवी ने पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में हाल ही में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मंदिर की घटना का दूसरा दिन है और जिस गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में दिल्ली पुलिस है उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. हम जानते हैं कि सत्तारूढ़ दल बीजेपी अल्पसंख्यकों की परवाह नहीं करता, लेकिन क्या यह बहुमत की भावनाओं की भी परवाह नहीं करता है?''
बता दें कि जायरा वसीम ने रविवार 30 जून को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. जायरा वसीम ने एक्टिंग फील्ड को छोड़ने की घोषणा करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि वह इस काम से खुश नहीं है क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है. अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे गए एक पोस्ट में 'दंगल' फिल्म से लोकप्रियता पाने वाली जायरा वसीम ने कहा था कि उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं. उनके इस फैसले के बाद से ही विवाद खड़ा हो गाया.
यह भी देखें