नई दिल्लीः कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत ने अपनी टेस्टिंग क्षमता 3 लाख प्रति दिन कर ली है. अब भारत में कुल 907 लैब हैं जहां कोरोना टेस्टिंग की सुविधा है. 907 लैब के चलते एक दिन में तीन लाख सैंपल और टेस्टिंग की सुविधा है भारत में है. वहीं अब तक 59,21,069 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. पिछले 24 घंटे में 1,54,935 सैंपल लिए गए है.इन 907 सरकारी और प्राइवेट लैब में कोरोना के लिए RT PCR, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे है.
- आरटी पीसीआर आधारित टेस्टिंग 534 लैब में हो रही है जिसमें 347 सरकारी लैब और 187 प्राइवेट लैब है.
- TrueNat टेस्टिंग 302 लैब में हो रही है जिसमें 287 सरकारी लैब और 15 निजी लैब है.
- CBNAAT की टेस्टिंग सुविधा देश के 71 लैब में है जिसमें सरकारी लैब 25 हैं जबकि 46 प्राइवेट लैब हैं.
वहीं दिल्ली में टेस्टिंग सुविधा बेहतर करने के लिए सभी 11 जिलों के नतीजे उसी जिले के लैब में भेजे जाएंगे. दिल्ली में अभी 42 लैब हैं जहां 17 हजार सैंपल लिए जा सकते और टेस्ट कर सकते है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निजी तौर पर प्राइवेट हेल्थ केयर प्रोवाइडर के साथ जुड़ने के लिए कहा है ताकि बेड और क्रिटिकल केयर हेल्थ फैसिलिटी को बढ़ाया जा सके. साथ ही दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी शुल्क सुनिश्चित किया जा सके. इस बारे में, कुछ राज्य जैसे तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश पहले ही पहल कर चुके हैं. उन्होंने निजी क्षेत्र के साथ उचित दरों और कोविड 19 रोगी के प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था पर समझौता किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों को प्राइवेट हैल्थ केयर प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम करना चाहिए और सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में पूलिंग पर विचार करने के लिए भी कहा गया है, जिससे कोविड 19 मरीजों को जल्द, अच्छी गुणवत्ता और उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में मदद मिले.
भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,43,091 हो गई है जिसमें 1,53,178 एक्टिव मरीज हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 9,900 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,80,012 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 10,667 नए मामले आए है जबकि 380 मरीजों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 10215 मरीज ठीक हुए है. देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 52.46% है.