ह्यूस्टन: अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खूब तारीफ की. इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के फेमस नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' कहकर ट्रंप का उत्साह बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा कि हाउडी मोदी के मंच पर डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी का संकेत देती है.


राष्ट्रपति बनने से पहले भी बहुत फेमस थे ट्रंप- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज हमारे साथ एक बहुत खास व्यक्ति हैं, जिनके बारे में बताने की जरूरत नहीं है. उनका नाम से धरती पर सभी कोई वाकिफ है. उनका नाम वैश्वित राजनीति की हर चर्चा में आता है. उनके हर शब्द को लाखों लोग सुनते हैं." मोदी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप घर-घर में प्रचलित हैं और इस महान देश के शीर्ष पद को संभालने से पहले ही वह काफी लोकप्रिय थे."


#HowdyModi: 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' से लेकर पाकिस्तान पर हमले तक, पढ़े पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


ट्रंप का स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात- मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा, "सीईओ से लेकर कमांडर-इन-चीफ, स्टूडियो से लेकर वैश्विक मंच तक, राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था और सुरक्षा तक, ट्रंप ने हर जगह अपनी गहरी छाप छोड़ी है. आज वह हमारे साथ यहां हैं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इस शानदार स्टेडियम में शानदार लोगों के बीच उनका स्वागत कर रहा हूं."


मोदी ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि मुझे जब भी ट्रंप से मिलने का मौका मिलता है,  वह हर बार मित्रता, गर्मजोशी और ऊर्जा के साथ मुझसे मिलते हैं. ट्रंप ने मेरे साथ पहली मुलाकात में ही भारत को सच्चा दोस्त कहा था.


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप ने भारत का साथ दिया- मोदी


इस दौरान पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप को धन्यवाद कहा. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप ने भारत का साथ दिया है. दोनों देश मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. इससे पहले ट्रंप ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि कट्टरपंथ इस्लाम से लड़ने के लिए दोनों देश एकजुट हैं. सीमा सुरक्षा दोनों देशों को लिए बहुत जरूरी है."


देखें वीडियो-