देश में करीब 7 लाख 20 हजार लोग कोरोना संक्रमित, पुलवामा में मुठभेड़ जारी | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 252 नए मामले सामने आए और 467 मौतें हुईं. पुलवामा के गोसू इलाके में आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें...
देश में अबतक करीब 7 लाख 20 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 20160 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 252 नए मामले सामने आए और 467 मौतें हुईं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2CdLn8Y
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के गोसू इलाके में आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आतंकी एक घर से छिपकर फायरिंग कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है, तीन जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर कर दिया है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3iJlK0T
दुनियाभर में एक करोड़ 17 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 40 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, 66 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. 45 लाख 68 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि कोरोना से संक्रमित इन लोगों का इलाज जारी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2O3SWC1
भारतीय रेलवे ने अपनी दशकों से खाली पड़ी ज़मीनों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का फ़ैसला किया है. रेलवे इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट के माध्यम से ट्रेनों को सोलर पावर से चलाने की योजना पर काम कर रहा है. रेलवे ने 2030 तक 'नेट ज़ीरो' कार्बन एमिशन मास ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क बनने का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Z4Qphf
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से दूर है. यूपी पुलिस ने विकास की तलाश में 40 टीमें गठित की हैं. इसके अलावा एसटीएफ भी अलग-अलग जगह दबिश दे रही है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/38F7tgT
Video: ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी को दिया खास गिफ्ट, जन्मदिन पर रिलीज़ किया हेलीकॉप्टर-7 गाना
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3f1qVqu