Rafale Scam: कांग्रेस ने राफेल डील को लेकर बीजेपी को घेरा, कहा- ईमानदार हैं तो कराएं जेपीसी जांच
Rafale Scam: राफेल डील को लेकर विवाद एक बार फिर सुर्खियां बन रहे हैं. बीजेपी के लगाए आरोपों के बाद कांग्रेस ने राफेल खरीद में हुई घूसखोरी को लेकर जेपीसी जांच कराने की बात कही है.
![Rafale Scam: कांग्रेस ने राफेल डील को लेकर बीजेपी को घेरा, कहा- ईमानदार हैं तो कराएं जेपीसी जांच about Rafale deal Congress told BJP that If you are honest then get JPC inquiry Rafale Scam: कांग्रेस ने राफेल डील को लेकर बीजेपी को घेरा, कहा- ईमानदार हैं तो कराएं जेपीसी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/815c3ad096abb7e5f59102f9e2ec53a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rafale Scam: फ्रांस के साथ अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल डील को लेकर भारत में एक बार फिर विवादों को पर लग गए हैं. इस बार राफेल डील में हुई कथित घूसखोरी को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर घूसखोरी के आरोप लगाए हैं. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जेपीसी जांच की मांग की है.
दरअसल राफेल डील में हुई कथित घूसखोरी को लेकर नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जिसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए INC का मतलब I Need Commission बता दिया.
Why are you (BJP) running away from JPC inquiry on Rafale? We ask the govt to put a mechanism to have an inquiry if they have honest approach. BJP isn't ready as they're hiding a lot of things: KC Venugopal, Congress on BJP's Sambit Patra's statement on Rahul Gandhi & Rafale deal pic.twitter.com/LI8FWOT129
— ANI (@ANI) November 9, 2021
इस पर कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि अगर बीजेपी ईमानदार है और इस डील में उनका ईमानदार दृष्टिकोण रहा है तो वह इसकी जांच के लिए एक इंक्वायरी कमिशन बनाए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि अगर बीजेपी ईमानदार है तो जेपीसी जांच से क्यों भाग रही है. उनका कहना है कि वह जेपीसी जांच से भी भाग रही है इसका सीधा मतलब है कि वह कुछ छुपा रही है.
दरअसल राफेल डील विवाद में इस बार बीजेपी ने आरोप लगाया है कि साल 2007 से 2013 के बीच UPA सरकार के बीच दसॉल्ट एविएशन ने एक बिचौलिए को 65 करोड़ की कमिशन दी थी. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने INC को I Need Commission कह दिया.
इसे भी पढ़ेंः
Haryana News: रोहतक में बीजेपी नेता को बंदी बनाने का मुद्दा गहराया, 200 लोगों पर मामला दर्ज हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)