एबीपी अस्मिता 'अस्मिता सम्मान पुरस्कार' की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये अवॉर्ड गुजरात के उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अपने अथक प्रयासों से राज्य की नींव को मजबूत किया है. समारोह 19 मार्च को अहमदाबाद के आश्रम रोड पर स्थित हयात रीजेंसी में होगा, जिसमें गुजरात के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति होंगे.
गुजरात में कुछ सबसे प्रेरक और सफल व्यक्तियों का जन्म हुआ है जिन्होंने न केवल राज्य के लिए योगदान दिया है, बल्कि देश और दुनिया में भी अपना नाम बनाया है. एबीपी अस्मिता लगातार चौथे वर्ष अस्मिता सम्मान पुरस्कार का आयोजन कर रहा है.
गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. विजेताओं का सम्मान उनके द्वारा किया जाएगा. पुरस्कार के विजेता संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, खेल, मनोरंजन, संगीत, समाज सेवा और बिजनेस के क्षेत्र से होंगे. समारोह में एक व्यक्ति को महा सम्मान पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. ये खास अवॉर्ड उन्हें दिया जाएगा, जिनके उत्कृष्ट योगदान से गुजरात और उसके बाहर बड़ा प्रभाव पड़ा.
एबीपी नेटवर्क के बारे में
एबीपी नेटवर्क प्रसारण और डिजिटल क्षेत्र में एक विश्वसनीय आवाज है. नेटवर्क के कई भाषाओं में चैनल हैं. एबीपी नेटवर्क एबीपी की एक समूह इकाई है, जिसकी शुरुआत लगभग 100 साल पहले हुई थी और एक भारतीय मीडिया में समूह का राज करना जारी है.
ये भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' से GST हटाए केंद्र, फिल्म को कर मुक्त किए जाने की मांग पर बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम