UP Election 2022 Predictions: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Election) चुनाव अब नज़दीक है. कुछ दिनों में तारीखों का एलान भी हो जाएगा. इस बीच यूपी में इन दिनों मथुरा (Mathura) का मुद्दा एक बार फिर उठाया जा रहा है. पिछले साल एक दिसंबर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट किया अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.


इस ट्वीट के बाद मथुरा का मुद्दा गरमा गया था. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. पीएम मोदी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है, उससे आप सभी खुश हैं. अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रुप में बन रहा है.    


बीजेपी (BJP) नेताओं के इन बयानों से सवाल उठ रहा है कि क्या मथुरा का मुद्दा उठाकर बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है? इस अहम सवाल को एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए जनता के सामने रखा. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या बीजेपी इस मुद्दे को उठाकर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है ?


इस सवाल पर 31 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि 57 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं बीजेपी ध्रुविकरण की राजनीति नहीं कर रही. वहीं 12 फीसदी लोगों ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता.  


मथुरा का मुद्दा उठाकर बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है ?


हां- 31%
नहीं-57%
पता नहीं-12%


Akhilesh Vs Yogi: सीएम योगी ने उठाया सवाल तो अब अखिलेश यादव ने दिया जवाब, बताया कैसे यूपी में फ्री देंगे 300 यूनिट बिजली


Covid 19 Restrictions: पश्चिम बंगाल में कड़े प्रतिबंध लागू, स्कूल-कॉलेज से लेकर पार्लर-जिम तक सब बंद, लोकल ट्रेन को लेकर हुआ ये फैसला