ABP C-Voter Election 2022 Survey: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अगले साल की शुरुआत में प्रदेश में विधानसभा के चनाव होने हैं, जिसके मद्देनज़र सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम पार्टियां ज़ोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस और बीएसपी तक, सभी अपने जीत के दावे कर रही हैं. इसके अलावा बीजेपी भी दोबारा वापसी का दम भर रही है. ऐसे में जनता के दिल में क्या है और किस पार्टी को सत्ता से नवाज़ने की सोच रही है? ये सवाल अहम हो जाते हैं. इसी को देखते हुए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है और जानने की कोशिश की है कि जनता का मूड क्या है.
क्या लगता है यूपी में कौन जीतेगा ?
कल- आज
बीजेपी- 48- 48
एसपी- 29- 29
बीएसपी- 9- 9
कांग्रेस- 7- 7
अन्य- 3- 3
त्रिशंकु- 2- 2
पता नहीं-2- 2
20 नवंबर- 27 नवंबर
बीजेपी- 47% 45%
एसपी- 29% 30%
बीएसपी- 8% 8%
कांग्रेस- 7% 8%
अन्य- 4% 3%
त्रिशंकु- 2% 3%
पता नहीं 3% 3%
नोट: यूपी सहित पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. abp न्यूज के लिए सी वोटर अब हर रोज चुनावी राज्यों का मूड बता रहा है. आज के ओपिनियन पोल में 7 हजार 509 लोगों की राय ली गई है.