ABP C-Voter Election Survey: उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कौन जीतेगा? BJP-SP-BSP या कांग्रेस, जानें वोटरों ने क्या कहा है
ABP C-Voter Election Survey: तमाम पार्टियों के दावों के बीच एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर साप्ताहिक सर्वे किया है. इसमें सवाल किया गया कि इस बार प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है.
ABP C-Voter Election Survey: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. सत्ता पर काबिज़ बीजेपी अपना सारा दमखम चुनाव में झोंक रही है. इधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं. इस बार चुनाव से पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी यूपी में काफी एक्टिव हैं और बदलाव की बात कह रही हैं. मायावती का भी कहना है कि इस बार बीएसपी की सरकार बनने जा रही है. इन सब दावों के बीच एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वें में वोटरों से सवाल किया गया है कि इस बार प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है.
20 नवंबर- 27नवंबर आज
बीजेपी- 47% 45% 48%
एसपी- 29% 30% 29%
बीएसपी- 8% 8% 9%
कांग्रेस- 7% 8% 7%
अन्य- 4% 3% 3%
त्रिशंकु- 2% 3% 2%
पता नहीं 3% 3% 2%
पिछले हफ्ते क्या थी स्थिति?
बीजेपी- 45%
एसपी- 230%
बीएसपी- 8%
कांग्रेस- 8%
अन्य- 3%
त्रिशंकु- 3%
पता नहीं 3%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 11 हजार 85 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.