ABP C-Voter Election Survey: अखिलेश यादव की रथ यात्रा में उमड़ती भीड़ सिर्फ तमाशबीन या वोटर भी? लोगों के जवाब से हुआ बड़ा खुलासा
ABP C-Voter Survey: लोगों के मन में ये बड़ा सवाल है कि क्या ये भारी भीड़ अखिलेश यादव के लिए चुनाव (UP Election) के दौरान वोटों में तब्दील हो सकेगी या फिर ये लोग सिर्फ अखिलेश को देखने आ रहे हैं.
ABP News C-Voter Survey Results: विधानसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होंगे. इससे पहले तमाम पार्टियां अपना पूरा दमखम झोंक रही हैं. इस बीच एक बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया और यूपी (UP) के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की रथ यात्रा (Rath Yatra) के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.
इस भीड़ को लेकर लोगों के मन में ये बड़ा सवाल है कि क्या ये भारी भीड़ अखिलेश यादव के लिए चुनाव (UP Election) के दौरान वोटों में तब्दील हो सकेगी या फिर ये लोग सिर्फ अखिलेश को देखने आ रहे हैं. इसी सवाल को एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ किए सर्वे में लोगों से पूछा है.
अखिलेश यादव की यात्रा में उमड़ती भीड़ के क्या मायने हैं? इस सवाल 53 फीसदी लोगों ने कहा कि 'देखने आ रही है भीड़', जबकि 47 फीसदी लोगों ने जवाब दिया कि 'वोट पर असर होगा'. ये फिलहाल सर्वे के नतीजे हैं जो भीड़ को पूरी तरह से अखिलेश के पक्ष में नहीं बता रहे हैं. हालांकि चुनावी नतीजों के बाद हकीकत सामने आएगी.
अखिलेश की यात्रा में उमड़ती भीड़ के क्या मायने ?
देखने आ रही है भीड़- 53%
वोट पर असर होगा- 47%
मंगलवार को अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि एसपी का एक रथ बीजेपी के 6 रथों पर भारी है. अखिलेश ने दावा किया था कि बीजेपी के जुगाड़ के रथ हैं, शहरों में खाने पीने की जो दुकान है, उसे ही पेंट करके रथ बना दिया है.