Lok Sabha Elections 2024 ABP Exit Poll: देश के सबसे बड़े सियासी रण यानी लोकसभा चुनाव 2014 की वोटिंग सात चरणों के बाद आज खत्म हो गई. अब 4 जून को ईवीएम खुलेंगी और जनता के सामने नतीजे आएंगे. लेकिन इन नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश की है कि 4 जून को मोदी सरकार फिर सत्ता पर काबिज होगी या इस बार देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा.


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो इस बार कई राज्यों में नतीजे चौंका रहे हैं. हालांकि कई राज्यों में खराब प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए विपक्ष के INDIA गठबंधन पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक 543 में से एनडीए के खाते में 353 से 383 सीटें, INDIA गठबंधन के खाते में 152 से 182 सीटें और अन्य के खाते में 4 से 12 सीटें जाने का अनुमान है.


बिहार- NDA के सामने INDIA गठबंधन बेअसर


एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34 से 38 और विपक्षी गठबंधन INDIA को 3 से 5 सीटें ही मिलने का अनुमान है. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 39 सीटें अपने नाम की थी. तब बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और एलजेपी ने 6 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को मात्र एक सीट मिली थी. 


बंगाल- उखड़ जाएंगे ममता के पांव!


एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में इस बार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पांव उखड़ते दिख रहे हैं. पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से एनडीए गठबंधन 23 से 27 सीटों पर कब्जा कर सकता है. जबकि ममता की टीएमसी सिर्फ 13 से 17 सीटों पर ही जीत दर्ज करती दिख रही है. यहां  INDIA गठबंधन को 1 से 3 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. ध्यान रहे कि ममता की पार्टी बंगाल में INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. 


महाराष्ट्र- NDA के लिए मुश्किल!


एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस बार NDA की डगर बहुत मुश्किल है. हालांकि INDIA गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर है. राज्य की 48 सीटों में से 23 से 25 सीटों पर INDIA गठबंधन और 22 से 26 सीटों पर एनडीए को सफलता मिल सकती है. साल 2019 के चुनाव में यहां बीजेपी को 23, शिवसेना को 18, एनसीपी को 4, AIMIM को 1, निर्दलीय को 1 और अन्य को 1 सीट पर जीत मिली थी. 


झारखंड- बीजेपी की शानदार वापसी!


एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में इस बार बीजेपी की शानदार वापसी हो सकती है. आंकड़ों पर नज़र डालें तो यहां 14 सीटों में से बीजेपी को इस बार 11 से 13 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, INDIA गठबंधन को 1 से 3 सीटों से ही संतुष्ट रहना पड़ सकता है. साल 2019 के चुनाव में यहां बीजेपी को 11, कांग्रेस, जेएमएम और आजसू को 1-1 सीट ही मिली थी. 


हरियाणा- बीजेपी के लिए टेंशन!


राजधानी दिल्ली से सटा हरियाणा इस बार बीजेपी को टेंशन दे सकता है. यहां INDIA गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां की 10 लोकसभा सीटों में से INDIA गठबंधन को 4 से 6 और एनडीए को भी 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.  जबकि साल 2019 के चुनाव में यहां सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी और विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था.


आंध्र प्रदेश- TDP की शानदार वापसी


आंध्र प्रदेश में इस बार YSRCP का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में टीडीपी की शानदार वापसी होती दिख रही है. यहां 25 सीटों में से टीडीपी 21 से 25 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. जबकि अन्य के खातों में 4 सीटें जा सकती हैं. साल 2019 के चुनाव में यहां YSRCP ने 22 और टीडीपी ने 3 सीटें जीती थीं.


कर्नाटक- बीजेपी का जलवा बरकरार


दक्षिण राज्य कर्नाटक में साल 2019 की तरह 2024 में भी बीजेपी का जलवा बरकरार है. विधानसभा में सत्ता से दूर बीजेपी लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी को 23 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 3 से 5 सीटों के साथ ही संतुष्ट रहना पड़ सकता है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को 25, कांग्रेस-जेडीएस को 1-1 और अन्य को 1 सीट मिली थी.


यह भी पढ़ें-


Exit Poll Results 2024: देश के इन राज्यों में NDA अलायंस लगाएगा वोट प्रतिशत की फिफ्टी; जानिए एबीपी सीवोटर के आंकड़ें