Exit Poll Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सीएम की पसंद कौन? एग्जिट पोल में इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर
ABP C Voter Exit Poll: राजस्थान में ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं लेकिन सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक सीएम की पहली पसंद अब भी अशोक गहलोत हैं.
ABP C Voter Exit Poll On CM Face: चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को होगी. उससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर की ओर से किए गए एग्जिट पोल में इन राज्यों में मुख्यमंत्री की पसंद को लेकर जनता ने अपनी राय साझा की है. सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
राजस्थान में सीएम की पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
अशोक गहलोत- 36%
सचिन पायलट- 18%
वसुंधरा राजे- 23%
गजेंद्र शेखावत- 5%
राजेंद्र राठौड़- 4
अन्य- 14%
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादा एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई गई है लेकिन सीएम की पसंद को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े दिलचस्प हैं. पोल के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में सीएम की पहली पसंद अब भी मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही हैं.
पोल के नतीजों के मुताबिक, 36 फीसदी लोगों ने अशोक गहलोत सीएम की पसंद बताया, दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को 23 फीसदी लोगों ने सीएम की पसंद बताया. इसके बाद 18 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के सचिन पायलट, पांच फीसदी लोगों ने बीजेपी के गजेंद्र शेखावत और चार फीसदी लोगों ने बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ को सीएम की पसंद बताया. वहीं, 14 फीसदी लोगों ने अन्य को सीएम की पसंद बताया है.
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सीएम की पहली पसंद
स्रोत- सी वोटर
शिवराज चौहान- 32%
कमलनाथ- 41%
ज्योतिरादित्य सिंधिया- 10%
अन्य- 17%
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है लेकिन यहां सीएम के रूप में पहली पसंद कांग्रेस नेता कमलनाथ बने हुए हैं.
एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 फीसदी लोगों ने कमलनाथ को सीएम की पहली पसंद बतया. वहीं, मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान को 32 फीसदी लोगों ने सीएम की पसंद बताया. वहीं, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को 10 फीसदी लोगों ने सीएम की पसंद बताया. इसके अलावा 17 फीसदी लोगों ने अन्य को सीएम की पसंद बताया.
छत्तीसगढ़ में सीएम की पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
भूपेश बघेल- 40%
रमन सिंह- 29%
टीएस सिंहदेव- 8%
अन्य- 23%
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश पटेल को सीएम की पहली पसंद बताया. वहीं, 29 फीसदी लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सीएम की पसंद बताया. इसके अलावा, 8 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता और मौजूदा उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और 23 फीसदी लोगों ने अन्य को सीएम की पसंद बताया.
तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सीएम
स्रोत- सी वोटर
केसीआर- 34%
बंडी संजय-14%
रेवंत रेड्डी- 35%
ओवैसी-1%
अन्य-16%
इस एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में सबसे ज्यादा 35 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी, 34 फीसदी लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव (KCR), 14 फीसदी लोगों ने बीजेपी नेता बंडी संजय और एक फीसदी लोगों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सीएम की पसंद बताया. वहीं, 16 फीसदी लोगों ने अन्य को सीएम की पसंद बताया.