ABP C-Voter Exit Poll Result: गुजरात में मोदी लहर, कांग्रेस-AAP को झटका, एग्जिट पोल में जानें हिमाचल में किसको कितनी सीटें?
ABP C-voter Exit Polls Result 2022: गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ पर दोनों राज्यों का एग्जिट पोल देखिए.
Gujarat-Himachal Exit Poll 2022: गुजरात में सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही गुजरात और हिमाचल में चुनाव का शोर थम गया है. अब सबको नतीजों का इंतजार है जोकि 8 दिसंबर को आएंगे. चुनाव के नतीजों से पहले abp न्यूज़ दोनों राज्यों का एग्जिट पोल (Exit Poll) लेकर आया है. इस एग्जिट पोल से जानिए कि किस राज्य में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं.
इस पोल में गुजरात की सभी 182 सीटों पर करीब 30 हजार लोगों की राय ली गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर 28,697 लोगों से बात की गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव हुआ है जबकि गुजरात में दो चरणों में वोटिंग हुई है. हिमाचल प्रदेश में वोटिंग 12 नवंबर को हुई थी और इस दौरान 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था.
दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार
गुजरात में पहले फेज के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में है और हिमाचल में 2017 के चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए सत्ता पर काबिज हुई थी. दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी के आने से त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. बहरहाल दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनती है ये तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा. उससे पहले देखिए एबीपी न्यूज़ सी-वोटर का ये एग्जिट पोल-
गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 182)
किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 49%
कांग्रेस- 33%
आप- 15%
अन्य- 3%
गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 182)
किसको कितनी सीटें?
बीजेपी- 128-140
कांग्रेस- 31-43
आप- 3-11
अन्य- 2-6
दक्षिण गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 35)
किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 48%
आप- 27%
कांग्रेस- 23%
अन्य- 2%
दक्षिण गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 35)
किसको कितनी सीटें?
बीजेपी- 24-28
आप- 1-3
कांग्रेस- 4-8
अन्य- 0-2
उत्तर गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 32)
किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 48%
कांग्रेस- 40%
आप- 8%
अन्य- 4%
उत्तर गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 32)
किसको कितनी सीटें?
बीजेपी- 21-25
कांग्रेस- 6-10
आप- 0-1
अन्य- 0-2
सौराष्ट्र का एग्जिट पोल (सीट- 54)
किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 43%
कांग्रेस- 37%
आप- 17%
अन्य- 3%
सौराष्ट्र का एग्जिट पोल (सीट- 54)
किसको कितनी सीटें?
बीजेपी- 36-40
कांग्रेस- 8-12
आप- 4-6
अन्य- 0-2
मध्य गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 61)
किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 55%
कांग्रेस- 29%
आप- 11%
अन्य- 5%
मध्य गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 61)
किसको कितनी सीटें?
बीजेपी- 45-49
कांग्रेस- 11-15
आप- 0-1
अन्य- 0-2
हिमाचल प्रदेश का एग्जिट पोल (सीट- 68)
किसको कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 45%
कांग्रेस- 41%
आप- 2%
अन्य- 12%
हिमाचल प्रदेश का एग्जिट पोल (सीट- 68)
किसको कितनी सीटें?
बीजेपी- 33-41
कांग्रेस- 24-32
आप- 0
अन्य- 0-4
ये भी पढ़ें-