ABP News C-Voter Opinion Poll: गुजरात में मोरबी पुल हादसा क्या चुनावी मुद्दा बनेगा? जनता ने सर्वे में बताई दिल की बात
ABP C-Voter Gujarat Election Opinion: एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. इस सर्वे में मोरबी पुल हादसा क्या चुनावी मुद्दा बनेगा सवाल किया गया.
Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ऐसे में गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर (ABP News C-Voter) ने ओपिनियन पोल किया है. अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.
इस ओपिनियन पोल में गुजरात की जनता से सवाल किया गया कि मोरबी पुल हादसा (Morbi Bridge Accident) क्या चुनावी मुद्दा बनेगा? इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में मोरबी पुल हासदा चुनावी मुद्दा बनेगा. वहीं, 40 प्रतिशत लोगों का कहना है कि गुजरात चुनाव में मोरबी पुल हासदा चुनावी मुद्दा नहीं रहेगा.
गुजरात में मोरबी पुल हादसा क्या चुनावी मुद्दा बनेगा?
(स्रोत- सी वोटर)
- हां - 60 %
- नहीं- 40 %
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी लगभग 27 सालों से लगातार सत्ता में बनी हुई है. जीत का सिक्सर लगा चुकी बीजेपी इस बार सातवीं बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इस बार बीजेपी को कांग्रेस के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है.
नोट: अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः-