Karnataka Election Opinion Poll: दक्षिण में BJP का इकलौता किला भी हो जाएगा ध्वस्त! इस सर्वे के नतीजे बढ़ा रहे टेंशन, सीटें देख उड़ जाएंगे होश
ABP C-Voter Survey: कर्नाटक में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ राज्य के चुनावी मूड को लेकर पहला ओपिनियन पोल सामने आ चुका है. इसके नतीजे बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाले हैं.
ABP C-Voter Election Survey: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election) की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने (Election Commission) ने बुधवार (29 मार्च) को राज्य में चुनाव की तारीखों का घोषणा की. कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी होंगे. राज्य में इस समय बीजेपी की सरकार है, लेकिन आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए दक्षिण के इस इकलौते दुर्ग को बचाना मुश्किल होने वाला है. लेटेस्ट ओपिनियन पोल के नतीजे तो यही कहते हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 24759 लोगों से बात करके विधानसभा चुनाव पर उनकी राय ली गई है. यह सर्वे कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर किया गया है. इसमें मॉर्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
बीजेपी के हाथ से निकला कर्नाटक
एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस सर्वे में दक्षिण का एकमात्र दुर्ग बीजेपी के हाथ से फिसलता दिखाई दे रहा है. सर्वे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में कांग्रेस को 115-227 से सीट मिलती दिखाई गई है. राज्य में 224 विधानसभा की सीटें हैं. यानी कांग्रेस अकेले दम पर बहुमत पाती नजर आ रही है. कांग्रेस को 40.1 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
सत्ताधारी बीजेपी को सिर्फ 60-80 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. बीजेपी का वोट शेयर 34.7 फीसदी रहने का अनुमान है. इस तरह देखें तो बीजेपी के लिए सरकार बनाने की संभावना काफी दूर होती जा रही है. राज्य में एक तीसरी प्रमुख पार्टी जेडीएस को भी इतनी सीट नहीं मिल रही है कि बीजेपी उसके साथ मिलकर सरकार बना सके. जेडीएस तो 23-35 सीट मिलने का अनुमान है.
दक्षिण का इकलौता राज्य जहां बीजेपी सरकार
भारत के नक्शे पर कर्नाटक की भौगोलिक स्थिति के चलते इसे दक्षिण का प्रवेश द्वार कहा जाता है. यह राज्य दक्षिण के राज्यों तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु से सीमाएं साझा करता है. इसके साथ ही यह इकलौता राज्य है जहां बीजेपी की सरकार बन चुकी है. इसे बीजेपी का दक्षिण का दुर्ग कहा जाता है लेकिन सर्वे के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी का ये दुर्ग इस बार ढहने वाला है.
यह भी पढ़ें
कर्नाटक में BJP-कांग्रेस दोनों को बड़ा झटका, इस एक सर्वे ने उड़ाई नींद, JDS की सीटें देख चौंक जाएंगे