ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक के मुस्लिम बहुल इलाकों में किसे बढ़त, कांग्रेस नहीं ये पार्टी है नंबर-1, बता रहा लेटेस्ट सर्वे
Karnataka Election Survey: तटीय कर्नाटक में विधानसभा की 21 सीटें आती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नंबर-1 पार्टी बनाने में इस इलाके की बड़ी भूमिका रही थी.
ABP C Voter Karnataka Survey: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assemly Election 2023) की तारीखों के एलान के साथ ही चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव से पहले जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ सर्वे किया है. कर्नाटक की सभी विधानसभा सीटों पर किए गए इस सर्वे में कर्नाटक के अलग-अलग इलाके के लिए जनता का ओपिनियन सामने आया है. राज्य के मुस्लिम बहुल इलाके में सर्वे के नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले हैं.
कर्नाटक का तटीय इलाका मुस्लिम बहुल आबादी के लिए जाना जाता है और चुनावों में पोलराइजेशन यहां प्रमुख मुद्दा रहता है. इस इलाके में विधानसभा की 21 सीटें आती हैं. एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार तटीय कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आती दिख रही है.
बीजेपी बनेगी नंबर-1 पार्टी
सर्वे के अनुसार तटीय कर्नाटक में बीजेपी को 9-13 सीट मिलती नजर आ रही हैं. इस इलाके में कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है और उसे 8-12 विधानसभा सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. जेडीएस को 0 से 1 सीट मिल सकती है. अन्य के खाते में भी अधिकतम 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
2018 में बीजेपी को मिली थी बंपर सीटें
कोस्टल कर्नाटक इलाके में बीजेपी की मजबूत पकड़ मानी जाती रही है. 2018 में इस इलाके में बीजेपी को 51 फीसदी वोट मिले थे और 21 में से 18 सीटें उसके खाते में आई थी. बीजेपी भले ही ताजा सर्वे में नंबर-1 बनती दिखाई दे रही है, लेकिन पिछले चुनाव से तुलना करें तो उसे तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. 2018 में बीजेपी को 51 फीसदी वोट मिले थे.
कर्नाटक में किसकी सरकार ?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल पर जनता का बहुमत कांग्रेस के पक्ष में आया है. एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 224 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 115 से 127 विधानसभा सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के हिसाब से कांग्रेस अकेले सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी को 68-80 विधानसभा सीट जबकि जेडीएस के खाते में 23-35 सीटें जाने का अनुमान जाहिर किया गया है. अन्य को 0-2 सीट मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें