Lok Sabha Election Opinion Poll: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी जनवरी के दूसरे सप्ताह से 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा पार्ट शुरू करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 दिसंबर को सीडब्ल्यूसी की बैठक में भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 का जिक्र किया था. दूसरे पार्ट में भारत जोड़ो यात्रा अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक चलेगी.
वहीं, पिछले साल 12 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस ने सफल बताया था और दावा किया था कि पार्टी को इससे लोगों का अच्छा समर्थन मिला है. तब भारत जोड़ो यात्रा ने 136 दिनों में 12 राज्यों से होते हुए चार हजार किलोमीटर से ज्यादा सफर तय किया था.
कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि उसकी भारत जोड़ो यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है, बल्कि लोगों को जोड़ना है. हालांकि, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या भारत जोड़ो यात्रा और पार्टी में नए चेहरों को आगे करने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा, यह बड़ा सवाल है.
एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी वोटर के ओपिनियन पोल में जब लोगों से ये सवाल पूछे गए तो चौंकाने वाले जवाब सामने आए. ओपिनियन पोल में ज्यादा प्रतिशत में लोगों ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा का फायदा 2024 में नहीं मिलेगा. वहीं, नए चेहरो को आगे करने को लेकर भी ज्यादा लोगों ने कहा कि इसका फायदा पार्टी को नहीं मिलेगा.
2024 का पहला ओपिनियन पोल- भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को 2024 में फायदा होगा?
स्रोत- सी वोटर
हां-44%
नहीं-46%
पता नहीं-10%
पोल में 46 फीसदी लोगों ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा नहीं होगा और 44 फीसदी ने कहा कि फायदा होगा. वहीं, 10 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया.
कांग्रेस भी नए चेहरों को आगे कर रही है, 2024 में इससे फायदा होगा?
स्रोत- सी वोटर
हां-43%
नहीं-45%
पता नहीं-12%
पोल में 45 फीसदी लोगों ने कहा कि नए चेहरों को आगे करने से 2024 में कांग्रेस को फायदा नहीं होगा, 43 फीसदी लोगों ने कहा कि फायदा होगा. वहीं, 12 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया.
नोट- abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 ,115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.