ABP C Voter Opinion Poll: दक्षिण के राज्यों में बीजेपी को झटका, विपक्षी गठबंधन इंडिया को मिल सकती हैं इतनी सीटें
ABP C Voter Opinion Polls: दक्षिण भारत की 132 लोकसभा सीटों को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को झटका लगता दिख रहा है.
ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: हाल ही में हिंदी भाषी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है. आम चुनाव में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) है. वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी, बीएसपी, एआईएमआईएम, टीडीपी और बीआरएस जैसी पार्टी फिलहाल किसी मोर्चे में शामिल नहीं है.
हिंदी भाषी राज्य में बीजेपी को जीत के बाद उम्मीद है कि ये ही परिणाम लोकसभा चुनाव में भी बदलेगा, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती उसके सामने दक्षिण के राज्य है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को उम्मीद है कि वो यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोकसभा की सीटें हासिल करेंगे. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने दक्षिण भारत रीजन की लोकसभा सीटों को लेकर ओपिनियन पोल किया है. इसमें एनडीए को झटका लगता दिख रहा है.
दक्षिण भारत रीजन क्यों महत्वपूर्ण है?
दक्षिण भारत रीजन में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप, पुदुचेरी और अंडमान निकोबार शामिल हैं. यहां 132 लोकसभा की सीटें हैं. ऐसे में इस रीजन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इतनी सीटें जिसके पास भी जाएगी उसे काफी फायदा हो सकता है.
किसे कितनी सीटें मिल रही है?
ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां की 132 सीटों में से एनडीए के खाते में 20 से 30 सीटें जा सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया 70 से 80 सीटें हासिल कर सकता है. इसके अलावा अन्य को 25 से 35 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
WATCH | पहला ओपिनियन पोल, 'साउथ जोन में 'INDIA' को भारी बढ़त'- सर्वे@romanaisarkhan | @vivekstake | @akhileshananddhttps://t.co/smwhXUROiK #AbpCVoter #OponionPolls #Loksabha2024 #LatestNews pic.twitter.com/ifj29GZxPt
— ABP News (@ABPNews) December 25, 2023
वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 19 फीसदी, गठबंधन इंडिया को 40 प्रतिशत और अन्य को 41 परसेंट लोग मत दे सकते हैं. बता दें कि एनडीए में बीजेपी के अलावा अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और जेडीएस सहित कई दल हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी, आम आदमी पार्टी, जेडीयू और डीएमके सहित कई पार्टियां है.
ये भी पढ़ें- टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति की नकल, बोले- 'मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार'