ABP News C-Voter Opinion Poll: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली में भी नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. सभी 250 वॉर्ड्स में 4 दिसंबर को मतदान होना है और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव से पहले हम आपको दिल्ली का मूड बता रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पहला ओपिनियन पोल किया है. 


इस सर्वे में 1 हजार 292 लोगों की राय ली गई है. नवंबर के पहले हफ्ते तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि MCD चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीट मिल सकती हैं? इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव पर abp न्यूज़ सी-वोटर के पहले ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 4 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सर्वे में कांग्रेस को कुल 16 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.


MCD चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीट सकती हैं?


कांग्रेस-4-12 सीटें


MCD चुनाव में कांग्रेस को कितने प्रतिशत वोट मिल सकते हैं?


कांग्रेस-16%


दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस के हाथ निराशा लगती दिख रही है. 2012 में जब आम आदमी पार्टी नहीं थी तब बीजेपी को तीनों निगम मिलाकर 142 सीटों पर जीत मिली थी. दूसरे नंबर पर 74 सीटों के साथ कांग्रेस रही थी अन्य को 56 सीटों पर जीत मिली थी. 2017 में जब आम आदमी पार्टी लड़ रही थी तब बीजेपी को 181 सीटों पर जीत मिली. तब आप को 49, कांग्रेस को 31 और अन्य को 11 सीट मिली थीं. 


नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


इसे भी पढ़ेंः- Congress Twitter: कोर्ट ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का दिया आदेश, KGF-2 के गाने से जुड़ा है मामला