ABP C Voter Opinion Poll 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावी मैदान में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है. वहीं दूसरी तरफ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया).  इसके अलावा टीडीपी, बीजेडी, भारत राष्ट्र समिति, वाईएसआर कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जैसी कई पार्टियां हैं जो कि किसी भी गठजोड़ का हिस्सा नहीं हैं. 


एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया को उम्मीद है कि आम चुनाव में लोग उनको मौका देंगे. इसके अलावा दोनों गठबंधन में शामिल नहीं हो रही पार्टियों को लग रहा है कि लोग लोकसभा चुनाव में उन्हें मौका देंगे और वो किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे. इस बीच सवाल है कि किसे कितनी सीटें मिेलेगी? किस राज्य में कौन आगे होगा? इन तमाम सवालों को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लेकर दक्षिण के राज्य कर्नाटक, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में ओपिनियन पोल किया है. 


यूपी का ओपिनियन पोल
लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां 80 सीटें हैं. यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए फिर से बड़ी जीत हासिल कर सकता है. एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में मुताबिक एनडीए 73 से 75 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खाते में 4 से 6 सीटें जा सकती है. साथ ही बहुजन समाज पार्टी 0 से 2 सीटें हासिल कर सकती है.


किसे कितनी सीट?
NDA 73-75
कांग्रेस +SP 4-6
BSP 0-2


बिहार में कौन मारेगा बाजी?
ओपिनियन पोल में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 16 से 18 सीटें जा सकती है. वहीं जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के पास 21 से 23 सीटें जा सकती है. इसके अलावा अन्य 0 से 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं. 


बिहार का ओपिनियन पोल
सीट- 40
किसे कितनी सीट ?


बीजेपी+ 16-18
कांग्रेस + 21-23
अन्य- 0-2


पश्चिम बंगाल में किसे कितनी सीटें मिलेगी?
एबीपी- सी वोटर के ओपिनियन पोल में उम्मीद जताई गई है कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी के पास 23 से 25 सीटें जा सकती है. इसके अलावा बीजेपी 16 से 18 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती है.  हालांकि विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल टीएमसी और कांग्रेस के बीच आने वाले दिनों में बंगाल में गठबंधन हो सकता है. ऐसा हुआ तो तस्वीर बदल भी सकती है. 


पश्चिम बंगाल का ओपिनियन पोल
सीट- 42
किसे कितनी सीट ?


बीजेपी 16-18
टीएमसी- 23-25
कांग्रेस + 0-2
अन्य- 0


महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें मिलेगी?
ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 19 से 21 सीटें जा सकती है.  वहीं महाविकास अघाडी यानी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 26 से 28 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. इसके अलावा अन्य 0 से 2 सीटें जीत सकते हैं. 


महाराष्ट्र का ओपिनियन पोल
सीट- 48
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी+ 19-21
कांग्रेस + 26-28
अन्य- 0-2


पंजाब में किसे लोग देंगे मौका?
पंजाब में फिलहाल विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के लेकर अभी बात नहीं बनी है. ऐसे में  एबीपी- सी वोटर के ओपिनियन पोल में राज्य की 13 सीटों में आप को 4 से 6 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही कांग्रेस के खाते में 5 से 7 सीटें जा सकती है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को 0 से 2 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है. 


पंजाब का ओपिनियन पोल
सीट- 13
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 0-2
कांग्रेस-5-7
AAP-4-6
SAD-0-2
अन्य- 0-0


हिंदी भाषी राज्यों में कौन आगे?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटका लगता हुआ दिख रहा है. एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल  में अनुमान जताया गया है कि एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 27 से 29 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस 0 से 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. 


मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल
सीट- 29


किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 27-29
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0


हिंदी भाषी राज्य राजस्थान से भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. एबीपी- सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी से 23 से 25 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती है. 


राजस्थान का ओपिनियन पोल
सीट- 25
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 23-25
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में झटका लगता हुआ दिख रहा है. एबीपी- सी वोटर के सर्वे में यहां की 11 सीटों में से बीजेपी के खाते नें 9 से 11 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस 0 से 2 सीटें हासिल कर सकती है. 


छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल
सीट- 11
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 9-11
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0


दरअसल, हाल के हुए विधानसभा चुनाव में तीनो हिंदी भाषा राज्य में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. 


दक्षिण में कौन आगे?
दक्षिण के राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है. राज्य की 28 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 4 से 6 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है. ऐसा है तब है जब यहां सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. वहीं बीजेपी 22 से 24 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. 


कर्नाटक का ओपिनियन पोल
सीट- 28
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी+ 22-24
कांग्रेस- 4-6
अन्य- 0-0


तेलंगाना में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को सत्ता से बाहर किया था. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस यहां बड़ी जीत हासिल कर रही है. राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में 9 से 11 सीटें जा सकती है. वहीं बीआरएस 3 से 5 सीटों पर सिमट सकती है. इसके अलावा बीजेपी 1 से 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से 2 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है. 


तेलंगाना का ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
सीट- 17


किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 1-3
कांग्रेस-9-11
बीआरएस-3-5
अन्य-1-2


किसकी बनेगी सरकार?
एबीपी न्यूज़- सी वोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. पोल के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों में से एनडीए के खाते में 295 से 335 सीटें जा सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया 165 से 205 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. इसके अलावा अन्य के पास 35 से 65 सीटें जा सकती है. 


बता दें कि साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए INDIA में आसान नहीं CONG की राह, सपा-RJD ने रखी ये शर्त, क्या मानेगी कांग्रेस?