लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए हर दिन नई रणनीतियों पर काम कर रही है. उधर, कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA गठबंधन केंद्र में काबिज होने की फिराक में है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकप्रियता जानने के लिए एक सर्वे कराया गया, जिसके चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.


एबीपी के लिए सी वोटर की ओर से किए गए सर्वे में सामने आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और जनता उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है. यह सर्वे उत्तर भारत के राज्यों में किया गया था. सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि अगर डायरेक्ट प्रधानमंत्री चुनना हो तो पीएम मोदी और राहुल गांधी में से किसे चुनेंगे.


क्या कहते हैं आंकड़े?
सर्वे के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों की 50 फीसद से ज्यादा जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है. ऐसे बस 2-3 ही राज्य हैं, जहां की जनता 50 फीसद से कम जनता ऐसा चाहती है. सर्वे में उत्तर प्रदेश, एमपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की जनता को शामिल किया गया था.


सर्वे के मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड की 60-60 फीसदी, एमपी और दिल्ली की 66-66 फीसदी, राजस्थान की 65 फीसदी, हिमाचल प्रदेश की 72 फीसदी और जम्मू-कश्मीर की 58 फीसदी आबादी ऐसी है, जो अगर डायरेक्ट प्रधानमंत्री चुनना हो तो पीएम मोदी को चुनेगी. वहीं, पंजाब की 35 फीसदी और हरियाणा की 47 फीसदी आबादी भी ऐसा ही मीनती है.


राहुल गांधी के लिए क्या हैं सर्वे के आंकड़े?
सर्वे के आंकड़े कहते हैं कि यूपी की 30, एमपी की 28, राजस्थान की 32, पंजाब के 36, हरियाणा की 36, दिल्ली की 30, हिमाचल प्रदेश की 26, उत्तराखंड की 21 और जम्मू-कश्मीर की 35 फीसदी जनता ने लिए राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगाई है. सर्वे कहता है कि अगर इन लोगों को डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो वह राहुल गांधी के लिए वोट करेंगे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80, एमपी में 29, राजस्थान में 25, पंजाब में 13, हरियाणा में 10, दिल्ली में 7, हिमाचल प्रदेश में 4, उत्तराखंड में 5 और जम्मू-कश्मीर में 5 सीटें हैं.


यह भी पढ़ें:-
2024 लोकसभा चुनाव: जल्‍दी टिकटों का ऐलान करेगी बीजेपी, कई राज्‍यसभा सांसद भी उतरेंगे मैदान में