ABP C Voter Survey: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी लगातार 'शीश महल' और शराब नीति के मामले को लेकर घेर रही है, बीजेपी आरोप लगा रही है कि केजरीवाल ने अपना घर और ऑफिस सजाने में 45 करोड़ रुपये खर्च किए.  दूसरी ओर आबकारी नीति केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में है. 


इसी बीच चर्चा हो रही है कि इससे सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि को नुकसान हो रहा है क्या? इसका जवाब जानने को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें 46 फीसदी लोगों का मानना है कि केजरीवाल की छवि को नुकसान होगा. वहीं 45 फीसदी लोगों ने कहा कि नुकसान नहीं होगा और 9 प्रतिशत का कहना कि अभी पता नहीं. 


क्या विवाद है? 
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दावा किया कि यह वो ही केजरीवाल है जो कहते थे कि 2 कमरे में रहेंगे. अब घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च कर दिए औऱ इसे महल की तरह बना दिया.  इस पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल के पुराने सरकारी बंगले की छत गिर गई थी. इसके बाद घर बनाया गया.


'शीश महल' विवाद क्या मुद्दा बनेगा?
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी और विपक्षी दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच सर्वे में पूछा गया कि क्या 'शीश महल' विवाद 2024 में मुद्दा बन रहा है? इस पर 45 फीसदी लोगों ने हां कहा तो 38 प्रतिशत ने नहीं कहा है. वहीं 17 परसेंट लोगों का कहना है कि पता नहीं. 






कर्नाटक विधानसभा और यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर क्या सवाल हुआ? 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव और यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) खामोश क्यों है? सवाल पर 27 फीसदी लोगों ने शराब नीति केस को कारण बताया तो 25 परसेंट का मानना है कि सिर्फ दिल्ली और पंजाब पर आप की नजर है. वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नेताओं का जेल जाना और 25 फीसदी ने कहा कि अभी कुछ पता नहीं. 


ये भी पढ़ें- केजरीवाल के महल पर 45 करोड़ नहीं 171 करोड़ हुए खर्च, कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- अपनी साइज से बड़े...