Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? जनता ने दिए ये जवाब
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 इस साल के आखिर में होंगे. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल किया है, जिसमें जनता ने सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया है.
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात विधानसभा के चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) इसी साल दिसंबर में होने हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अभियान चला रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) भी इस बार गुजराती मतदाताओं (Gujarati Voters) का ध्यान खींचने कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर (ABP C-Voter) ने कई अहम सवालों को लेकर जनता की राय जानने के लिए सर्वे (Survey) किया.
इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? सी-वोटर के सर्वे में पूछे गए इस सवाल के जवाब में लोगों ने कई मुद्दे गिनाए लेकिन ज्यादातर लोगों ने बेरोजगारी को सबसे मुद्दा बताया.
कितने फीसदी लोगों ने किसे मुद्दा बताया?
ओपिनियन पोल में शामिल 31 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. वहीं, 16 फीसदी लोगों ने कहा कि बुनियादी सुविधाएं सबसे बड़ा मुद्दा हैं. 15 फीसदी लोगों ने कहा कि किसान मुद्दा हैं. 8 फीसदी लोगों ने महंगाई को मुद्दा बताया. 7 फीसदी लोगों की राय में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. 4 फीसदी लोगों ने कहा कि कोरोनाकाल में किए काम मुद्दा हैं. 3 फीसदी लोगों की राय में कानून व्यवस्था मुद्दा है. 3 फीसदी लोगों ने ही राष्ट्रीय मुद्दों को मुद्दा बताया. वहीं, 13 फीसदी लोगों ने 'अन्य' के विकल्प पर हामी भरी.
सर्वे में इतने लोगों की ली गई राय
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है. इससे पहले एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने दोनों राज्यों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जनमत सर्वेक्षण किया. सर्वे में दोनों राज्यों के 65 हजार 621 लोगों से बातचीत की गई. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत तक है.
सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से मिले जवाब पर आधारित हैं, इसके लिए एबीपी न्यूज जिम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें
ABP C-Voter Survey: गुजरात के लोगों को कैसा लगा पीएम मोदी का कामकाज? सर्वे में जनता ने दिया ये जवाब