Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात सरकार का कामकाज कैसा? जनता की राय से पता चल जाएगा हवा का रुख
ABP C-Voter Survey: गुजरात में ढाई दशक से भी ज्यादा समय से बीजेपी सत्ता में है. गुजरात सरकार का कामकाज कैसा है? सी-वोटर के सर्वे में पूछे गए इस सवाल के जवाब में लोगों ने अपनी राय दी है.
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात (Gujarat) की सत्ता पर पिछले 27 वर्षों से बीजेपी (BJP) काबिज है. इन वर्षों के दौरान हुए विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) दूसरे नंबर की पार्टी रही. राज्य में 2017 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी लड़ा था लेकिन पार्टी किसी भी सीट पर जमानत भी नहीं बचा पाई थी. हालांकि, इस बार जानकारों की राय में वह पहले के मुकाबले मजबूत स्थिति में है और मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.
27 वर्षों से गुजरात में लगातार बीजेपी की सरकार का मतलब है कि ज्यादातर मतदाताओं ने उसे पसंद किया है और उसे वोट दिया है. अब चूंकि अगले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है, ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने कई सवालों को लेकर गुजरात की जनता की राय ली है.
गुजरात सरकार के कामकाज को लेकर लोगों की राय
गुजरात में राज्य सरकार का कामकाज कैसा है? सी-वोटर के सर्वे में इस सवाल पर जनता ने अलग-अलग राय प्रकट की है. ओपिनियन पोल में सबसे ज्यादा 42 फीसदी लोगों ने कहा कि गुजरात सरकार का कामकाज अच्छा है. 32 फीसदी लोगों ने इसे खराब बताया. वहीं, 26 फीसदी लोगों ने कहा कि गुजरात सरकार का कामकाज औसत है.
हाल में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं को दी हरी झंडी
बीते कुछ दिनों में गुजरात में कई परियोजनाओं शुरू की गईं. पिछले महीने 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ जिले के भुज में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन भी किया था, जिसमें अत्याधुनिक स्मृति वन भूकंप संग्रहालय भी है. यह 2001 की भूकंप की त्रासदी से उबरने की कहानी को दर्शाता है.
वहीं, इसी गुरुवार (29 सितंबर) को गुजरात के सौराष्ट्र मंडल के भावनगर से पीएम मोदी ने 6000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि उन्होंने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना को लागू करके अपने आलोचकों को गलत साबित किया है. यह सिंचाई योजना पीएम मोदी के गुजरात के सीएम रहते हुए शुरू की गई थी. इसके अलावा शुक्रवार (30 सितंबर) को पीएम मोदी ने गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई थी.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने दोनों राज्यों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वे किया. जनमत सर्वेक्षण में दोनों राज्यों के 65 हजार 621 लोगों से राय जानी गई. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत तक है.
ये भी पढ़ें