ABP C-Voter Opinion Poll: सौराष्ट्र, मध्य, उत्तर और दक्षिण...किस क्षेत्र में कौन किस पर भारी? गुजरात के ताजा ओपिनियन पोल में जानें
ABP C Voter Opinion Poll 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 8 दिसंबर को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं इसको लेकर एबीपी सी-वोटर ने सर्वे किया.
Gujarat Assembly Election 2022 Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद ही राज्य में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई थी. अब 1 दिसंबर को पहले चरण और 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है और 8 दिसंबर को सभी 182 सीटों के नतीजे सामने होंगे. गुजरात की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर ने सबसे ताजा ओपिनियन पोल किया है. इस ओपनियन पोल को इसी महीने यानी नवंबर में किया गया है.
पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. गुजरात में पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस विपक्ष में है और इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में ताल ठोक रही है. आप के आने के बाद सत्ता में वापस आने के लिए कांग्रेस कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. गुजरात में किसकी कितनी तैयारी है और कौन किस पर भारी है इसको लेकर लेकर ताजा ओपिनियन पोल आ गया है. एबीपी सी-वोटर के ताजा ओपिनियन पोल में उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र की सभी सीटों पर सर्वे किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि गुजरात में कहां पर किसको कितनी सीटें मिल रही हैं.
उत्तर गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट - 32
किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 44%
कांग्रेस-31%
आप-20%
अन्य-5%
उत्तर गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट -32
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 20-24
कांग्रेस- 8-12
आप-0-1
अन्य-0-1
दक्षिण गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट - 35
किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 49%
कांग्रेस-26%
आप-19%
अन्य-6%
दक्षिण गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट -35
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 27-31
कांग्रेस-2-6
आप-1-3
अन्य-0-1
सौराष्ट्र का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट - 54
किसे कितने वोट ?
बीजेपी-42 %
कांग्रेस-23%
आप-28%
अन्य-7%
सौराष्ट्र का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट -54
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 38-42
कांग्रेस-4-8
आप-7-...
उत्तर गुजरात रीजन
6 जिले, 32 सीट
गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, पाटण, अरवल्ली
दक्षिण गुजरात रीजन
7 जिले, 35 सीट
सूरत, भरूच, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग, नर्मदा
सौराष्ट्र रीजन
12 जिले, 54 सीट
कच्छ, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, मोरबी, बोटाद, भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर, द्वारिका
मध्य गुजरात रीजन
8 जिले, 61 सीट
अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, वडोदरा, पंचमहाल, महिसागर, दाहोद, छोटा उदेपुर
डिस्क्लेमर: गुजरात में पहले फेज के लिए कल शाम प्रचार का शोर थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. सर्वे गुजरात में सभी 182 सीटों पर किया गया है. इसमें 19 हजार 271 लोगों की राय ली गई है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक ये सर्वे किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C Voter Opinion Poll: बीजेपी, कांग्रेस और AAP...गुजरात में कौन जीतेगा? फाइनल ओपिनियन पोल में जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)